Panna News: जन अभियान परिषद की पहल पर जलसंचय बोरी बंधान का किया गया कार्य

जन अभियान परिषद की पहल पर जलसंचय बोरी बंधान का किया गया कार्य
मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड पन्ना के तत्वाधान में जल संचय अभियान अंतर्गत बोरी बंधान का कार्यक्रम बांधीकला, बरबसपुरा में नवांकुर संस्था करुणामय अमृत जन कल्याण समिति के द्वारा प्रस्फुटन समिति के सहयोग से स्टॉप डैम में पानी को रोकने के लिए बोरी बंधान कार्यक्रम किया गया।

Panna News: मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड पन्ना के तत्वाधान में जल संचय अभियान अंतर्गत बोरी बंधान का कार्यक्रम बांधीकला, बरबसपुरा में नवांकुर संस्था करुणामय अमृत जन कल्याण समिति के द्वारा प्रस्फुटन समिति के सहयोग से स्टॉप डैम में पानी को रोकने के लिए बोरी बंधान कार्यक्रम किया गया। जिसमें समिति के अध्यक्ष रामायण सिंह, रामकुमार कुशवाहा, प्रेम नारायण साहू, नेहा राजा, दिनेश कुमार, धर्मेंद्र सिंह, सानू राजा सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे। करुणा खरे द्वारा बताया गया की बोरी बंधान होने से किसानों को सब्जी, बागवानी व फसलों की सिंचाई को पर्याप्त पानी मिलेगा।

Created On :   28 Nov 2025 2:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story