Panna News: रैपुरा पुलिस ने नाबालिक बालिका को पुणे महाराष्ट्र से किया दस्तयाब

रैपुरा पुलिस ने नाबालिक बालिका को पुणे महाराष्ट्र से किया दस्तयाब
पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता नायडू द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत जिले के समस्त थाना व चौकी प्रभारियों को अपह्रत बालक-बालिकाओं की शीघ्र दस्तयाबी के लिए निर्देशित किया गया है। निर्देशों के अनुपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वंदना चौहान एवं जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के मार्गदर्शन में थाना व चौकी स्तर पर विशेष पुलिस टीमों का गठन किया गया है।

Panna News: पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता नायडू द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत जिले के समस्त थाना व चौकी प्रभारियों को अपह्रत बालक-बालिकाओं की शीघ्र दस्तयाबी के लिए निर्देशित किया गया है। निर्देशों के अनुपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वंदना चौहान एवं जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के मार्गदर्शन में थाना व चौकी स्तर पर विशेष पुलिस टीमों का गठन किया गया है। इसी क्रम में थाना रैपुरा में दर्ज धारा 137(२) में अपह्रत नाबालिक बालिका को थाना रैपुरा पुलिस टीम द्वारा २६ नवम्बर २०२५ को सुरक्षित दस्तयाब किया गया है।

फरियादी द्वारा रिपोर्ट की गई थी कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी नाबालिक पुत्री को बहला-फुसलाकर ले गया है। रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। थाना प्रभारी रैपुरा उपनिरीक्षक संतोष सिंह यादव के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा निरंतर तलाश, पतारसी, तकनीकी विश्लेषण एवं मुखबिर तंत्र को सक्रिय रखते हुए गहन प्रयास किए गए। इन्हीं प्रयासों के फलस्वरूप पुलिस टीम ने अपहृता को पुणे महाराष्ट्र से सुरक्षित दस्तयाब किया। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी रैपुरा उपनिरीक्षक संतोष सिंह यादव, यशवंत सिंह, आरक्षक राहुल पटेल, महिला आरक्षक रश्मि गोर, धीरेन्द्र सिंह, चांदनी जैन का सराहनीय योगदान रहा।

Created On :   28 Nov 2025 2:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story