- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- एनएमडीसी हीरा खनन परियोजना में...
Panna News: एनएमडीसी हीरा खनन परियोजना में मनाया गया खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह

Panna News: एनएमडीसी हीरा खनन परियोजना में २३ से २९ नवम्बर २०२५ में खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह एमईएमसी २०२५-२६ का आयोजन आईबीएम जबलपुर क्षेत्र के तत्वाधान में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस वर्ष की थीम उन्नत खनन, स्वच्छ पर्यावरण, सुरक्षित आवरण, समृद्ध भारत रही। इस आयोजन में नियमित कर्मचारी, कैजुअल मजदूर, सुरक्षा कर्मी, अप्रेंटिस ट्रेनीज, डीएवी स्कूल व हिनौता हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं सहित एक विस्तृत सहभागिता थी। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं जिसके अंतर्गत निबंध लेखन प्रतियोगिता, पोस्टर, स्लोगन और अन्य रचनात्मक एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। बच्चों और श्रमिकों की भागीदारी से यह स्पष्ट हुआ कि पर्यावरण सुरक्षा और खनन उद्योग के बीच संतुलन स्थापित करने की भावना न केवल कर्मचारियों और प्रबंधन में नहीं बल्कि आने वाली पीढ़ी तक फैल रही है। साथ ही इस दौरान एक व्यापक वृक्षारोपण अभियान चलाया गया।
यह सिर्फ खनन स्थलों तक सीमित नहीं रहा बल्कि आसपास की भूमि व खाली क्षेत्रों में हरियाली लौटाने की दिशा में कदम था ताकिखनन के पर्यावरणीय प्रभावों को कम किया जा सके। निरीक्षण दल के सदस्य रामरतन उइके, अजीत कुमार तथा ओमप्रकाश विश्वकर्मा ने खनन स्थलों का जायजा लिया और यह सुनिश्चित किया कि खनन गतिविधियाँ वैज्ञानिक, व्यवस्थित और पर्यावरण अनुकूल हों। इस दौरान इस आयोजन का मार्गदर्शन वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा किया गया जिसमें आर. राजाकुमार परियोजना प्रमुख हीरा खनन परियोजना मझगवां पन्ना, मृदुल दीक्षित खान प्रबंधक, संजय कुमार विभागाध्यक्ष खनन, अभिनव जंघेल उप महाप्रबंधक खनन पर्यावरण, राजीव रंजन वर्मा वरिष्ठ प्रबंधक खनन तथा अन्य विभागों के समस्त कर्मचारी, जिन्होंने मिलकर आयोजन को सफलता पूर्वक संचालित करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। अंत में डीएवी स्कूल के विद्यार्थियों एवं हीरा खनन परियोजना के कर्मचारियों द्वारा आयोजित सांस्कृतिक एवं जागरूकता कार्यक्रमों ने आयोजन को उत्सव मनाया। रंगारंग प्रस्तुतियों, नाटकों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी को प्रभावित किया और इस बात को रेखांकित किया कि खनन और पर्यावरण सुरक्षा साथ-साथ संभव है। खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह एमईएमसी 2025-26 ने दिखाया कि आर्थिक विकास, सामाजिक सहभागिता और पर्यावरण संरक्षण तीनों को एक साथ लेकर चलना आज के खनन उद्योग की प्राथमिकता होनी चाहिए।
Created On :   28 Nov 2025 2:36 PM IST














