- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- भैंस चरने पर से हुए वाद-विवाद में...
Panna News: भैंस चरने पर से हुए वाद-विवाद में युवक के साथ मारपीट

- अमानगंज के ग्राम बांधीकला
- भैंस चरने पर से हुए वाद-विवाद में युवक के साथ मारपीट
Panna News: अमानगंज के ग्राम बांधीकला निवासी २३ वर्षीय युवक गजेन्द्र सिंह पिता प्राण सिंह राजावत ने नयापुरा मडैयन निवासी सतीश सुरैंहा व रामजी सुरैंहा के विरूद्ध मारपीट किए जाने संबंधी रिपोर्ट दर्ज कराई है। फरियादी ने बताया कि दिनांक २२ जुलाई २०२५ को करीब ०३ बजे मैं अपने खेत पर था वहीं पास स्थित भोपाल सिंह के खेत में सतीश सुरैंहा व रामजी सुरैंहा अपनी भैंस चरा रहे थे जिनकी भैंसे मेरे खेत में आ गर्इं तो मैने हांककर बाहर कर दिया और सतीश से कहा कि अपनी भैसों को देखो कि मेरे खेत में नहीं आए इतना कहकर वह अपने खेत में चला गया कुछ देर बाद भैेंसे फिर से खेत में आ गई तो मैंने सतीश को आवाज लगाई कि अपनी भैसों को ले जाओ इतना सुनते ही सतीश और रामजी हाथ में डण्डा लेकर आ गए और गालियां देकर दोनों डण्डे से मारपीट करने लगे जिससे उसे चोटें आईं हैं तभी वहां भानपुरा काकमल सिंह पिता रघुवीर सिंह आ गए जो कि गालियां देते हुए मुझे मारने के लिए बोला तभी मेरे चिल्लाने पर चाचा के लडके लाल सिंह और हिमराव सिंह ने आकर बीच-बचाव किया तब तीनों जाते समय कह रहे थे कि आज के बाद मेरी भैसों को भगाया तो जान से खत्म कर देगें। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपीगणों के विरूद्ध बीएनएस की धारा २९६, ११५(२), ३५१(२), ३(५) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
Created On :   24 July 2025 2:09 PM IST