Panna News: कन्या महाविद्यालय में मनाया गया संविधान का अमृत महोत्सव

कन्या महाविद्यालय में मनाया गया संविधान का अमृत महोत्सव
  • शासकीय कन्या महाविद्यालय पन्ना
  • मनाया गया संविधान का अमृत महोत्सव

Panna News: शासकीय कन्या महाविद्यालय पन्ना में प्राचार्य डॉ. गिरिजेश शाक्य के मार्गदर्शन में ०५ मार्च को संविधान का अमृत महोत्सव मनाया गया। मुख्य वक्ता के रूप में नगर के समाजसेवी व पत्रकार आशीष बोस ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के जीवन प्रसंगों पर चर्चा करते हुए संविधान के महत्व मूल अधिकार और कर्तव्यों की बात करते हुए कहा कि भारत के संविधान में सभी नागरिकों को समान रूप से मौलिक अधिकार प्रदान किए गए है। इसके साथ ही कर्तव्यो पर भी विशेष ध्यान दिया गया है जिससे सिद्ध होता है कि अधिकार और कर्तव्य एक दूसरे के पूरक है। देश के प्रत्येक नागरिक को इसका पालन करना चाहिए। व्याख्यान के पश्चात संविधान महोत्सव की दूसरी श्रंखला में नगर की प्रतिष्टित समाजसेविका मेहरूम निशा ने परिचर्चा के माध्यम से संविधान के महत्व एवं उपयोगिता पर अपने विचार व्यक्त किये। दिनांक ०६ मार्च को को निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं ने बढ-चढकर भाग लिया।

निबंध प्रतियोगिता में कु. फैजिया बानों प्रथम, कु. मुस्कान सहगल द्वितीय एवं कु. शिल्पा तिवारी तृतीय स्थान पर रही। इसी प्रकार भाषण प्रतियोगिता में मानसी बाजपेयी प्रथम, हिमांसी तिवारी द्वितीय एवं उपसना यादव तृतीय स्थान पर रहीं। छात्राओं को मूल अधिकारों एवं कर्तव्यो के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिये प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के अंत में संविधान की प्रभुता, एकता एवं अखण्डता की प्राचार्य द्वारा शपथ दिलाई गयी। उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के ग्रंथपाल नरेश कुमार पटेल, क्रीडा अधिकारी श्रीमती नाहिद अख्तर, डॉ. राजेश कुमार पाठक, डॉ. फरीद अहमद सौदागर एवं श्री विवेक कुमार मिश्रा उपस्थित रहे।

Created On :   13 March 2025 12:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story