Panna News: भागवत कथा का शुभारंभ, पहले दिन भक्तिरस में डूबे श्रोता

भागवत कथा का शुभारंभ, पहले दिन भक्तिरस में डूबे श्रोता
  • भागवत कथा का शुभारंभ
  • पहले दिन भक्तिरस में डूबे श्रोता

Panna News: श्री जुगुल किशोर जी मंदिर में आज शुक्रवार ०2 मई से संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। दोपहर ०2 बजे श्री रामजानकी मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसका समापन श्री जुगुल किशोर जी मंदिर में हुआ। कथा के पहले दिन पांच वर्ष की उम्र से प्रवचन कर रहे बाल कथा व्यास पंडित पार्थवीर शुक्ला ने श्री जुगुल किशोर जी मंदिर में भक्तों को प्रभु की भक्ति और मानव उद्गार के महत्व को समझाया।

उन्होंने नैमिषारण्य तीर्थ में शौनकादिक ऋषियों और सूतजी के संवाद का वर्णन करते हुए कलियुग में भक्ति की महत्ता पर प्रकाश डाला। बाल व्यास जी ने नारद मुनि और भगवान लक्ष्मीनारायण के संवाद के माध्यम से भक्ति के सरल और कल्याणकारी मार्ग को श्रोताओं तक पहुंचाया जिसे सुनकर श्रोता भावविह्वल हो गए। यह संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ०2 मई से ०9 मई 2025 तक प्रतिदिन शाम ०5 बजे से चलेगी। कथा के मुख्य आयोजक इंजीनियर अनुपम शुक्ला एवं समस्त श्री जुगल किशोर जी मंडली के भक्तगण हैं। आयोजक परिवार ने जिले के सभी भागवत कथा प्रेमियों से अधिक से अधिक संख्या में कथा पंडाल में पहुंचकर कथा का रसपान करने का आग्रह किया है।

Created On :   3 May 2025 12:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story