Panna News: ब्यारमा नदीं के पुल में मवेशियों का लगा रहता है डेरा, हादसे की आशंका

ब्यारमा नदीं के पुल में मवेशियों का लगा रहता है डेरा, हादसे की आशंका
  • ब्यारमा नदीं के पुल में मवेशियों का लगा रहता है डेरा
  • हादसे की है आशंका

Panna News: कलेक्टर द्वारा बैठकों में अधिकारियों को सड़क पर आवारा गौवंश को सख्ती से हटाते हुए उन्हें गौशाला भेजे जाने के आदेश दिए गए हैं। शुरूआती दौर में तो अधिकारियों व पंचाायत के जिम्मेदारों द्वारा गंभीरता से आदेशों का पालन किया गया परंतु अब यह आदेश बेअसर साबित हो रहा है और यहां-वहां सडकों पर अवारा गौवंश बैठे दिख जाते हैं जो वाहनों के कारण र्दुघटनाग्रस्त होते हैं। सिमरिया के पास सुनवानी से निकलने वाली ब्यारमा नदीं के पुल में २४ घण्टे सैकड़ो मवेशियों का जमावड़ा रहता है। पुल भी रेलिंग विहीन है पुल से गुजरने वाले सभी वाहन चालक जान हथेली में रखकर रेलिंग विहीन पुल से गुजरते हैं। सबसे ज्यादा खतरा छोटे वाहन चालकों और दो पहिया वाहनों को है। पुल से गुजरते समय अगर कोई मवेशी दौड जाये तो वाहन अनियंत्रित होकर सीधे नदीं में गिर सकता है। वहीं मवेशी स्वयं भी वाहन की ठोकर से चोटिल होकर नदीं में गिर सकते हैं। शासन द्वारा दमोह रोड स्थित गैसाबाद नदीं के पुल को बंद कर जिन वैकल्पिक मार्ग को चालू किया गया है उनमें से यह भी एक मार्ग है।

Created On :   15 Sept 2025 11:57 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story