Panna News: मुख्यमंत्री बाल ह्रदय योजना के लाभ से बालक ईशान को मिला नया जीवन, परिजनों ने जताया आभार

मुख्यमंत्री बाल ह्रदय योजना के लाभ से बालक ईशान को मिला नया जीवन, परिजनों ने जताया आभार
  • मुख्यमंत्री बाल ह्रदय योजना के लाभ से बालक ईशान को मिला नया जीवन
  • परिजनों ने जताया आभार

Panna News: मुख्यमंत्री बाल ह्रदय उपचार योजना ने पन्ना जिले के ब्लाक अजयगढ के ग्राम रानीपुर के ०२ वर्षीय बालक ईशान को नया जीवन प्रदान किया है। राज्य शासन द्वारा संचालित इस योजना की सहायता से ईशान के हृदय की सफल सर्जरी एसआरसीसी चिल्ड्रन हॉस्पिटल मुंबई में की गई। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत ग्राम में स्वास्थ्य व परीक्षण के दौरान टीम ने प्रारंभिक लक्षणों के आधार पर परिजनों से बात कर बालक को जिला चिकित्सालय पन्ना रेफर किया। जहॉ विषय विशेषज्ञ के द्वारा जॉचों के उपरांत बच्चे के ह्रदय रोग की पुष्टि की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.पी. तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री बाल ह्दय उपचार योजना अंतर्गत 27 जून 2025 को ईशान के ह्दय की सर्जरी की गई एवं पूर्णत:स्वस्थ्य होने के उपरांत बालक को अस्पताल से छुट्टी प्रदान की गई। आरबीएसके टीम द्वारा बच्चे का फॉलोअप किया गया। वर्तमान में बालक पूर्णत: स्वस्थ्य है। यह न केवल ईशान के स्वस्थ जीवन की कहानी है बल्कि यह सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ के प्रभावी क्रियान्वयन और स्वास्थ्य सेवा प्रणाली की सफलता की मिशाल भी है। ईशान के परिजनों ने इस सहयोग के लिए मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन, जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग का हृदय से आभार व्यक्त किया है।

Created On :   20 July 2025 12:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story