Panna News: प्राचीन वटवृक्ष को मध्य रात्रि में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गिराये जाने की शिकायत

प्राचीन वटवृक्ष को मध्य रात्रि में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गिराये जाने की शिकायत
  • प्राचीन वटवृक्ष को मध्य रात्रि में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा
  • गिराये जाने की शिकायत

Panna News: किशोरगंज मोहल्ला निवासी रूपेश दीक्षित ने थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना के नाम एक शिकायती पत्र देते हुए उल्लेख किया है कि श्री जुगल किशोर जी मंदिर के सामने लगे प्राचीन वटवृक्ष को २७ जून की रात्रि ११:३० से १२ बजे के बीच अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उखाड दिया गया है। उन्होंने आवेदन मेें उल्लेख किया है कि जब मंदिर भूमि पर बनीं धर्मशाला एवं रामलीला मंच को गिराया गया था तब वहां पर लगे उक्त बरगद के पेड के संबध में दिनांक ११ जून एवं १५ जून को आवेदन पत्र दिया गया था लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई थी। मंदिर की भूमि में लगे राष्ट्रीय वृक्ष बरगद को जेसीबी मशीन के द्वारा जड से उखाडकर ट्रेक्टर में लोड कर ले जा रहे थे जो कि बडा होने के कारण जेसीबी मशीन से नहीं उठ रहा था। आवेदन के माध्यम से बरगद के वृक्ष को उसी स्थान मंदिर की भूमि पर स्थापित कराने व जेसीबी, ट्रेक्टर एवं मोटरसाइकिल को जप्त कर कानूनी कार्रवाई की जावे।

Created On :   29 Jun 2025 1:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story