Panna News: अनुसूचित जाति बस्ती की सडक़ नहीं बनने पर कांग्रेस नेता ने किया प्रदर्शन

अनुसूचित जाति बस्ती की सडक़ नहीं बनने पर कांग्रेस नेता ने किया प्रदर्शन
  • पवई जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत हथकुरी
  • अनुसूचित जाति बस्ती की सड़क़ नहीं बनने पर कांग्रेस नेता ने किया प्रदर्शन

Panna News: पवई जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत हथकुरी के पिपरिया तिवारी गांव की अनुसूचित जाति बस्ती की सडक़ नहीं बनने से स्थानीय लोगों को होने वाली परेशानी की जानकारी सामने आने के बाद पन्ना जिला पंचायत के पूर्व सदस्य एवं कांग्रेस नेता अनिल तिवारी द्वारा अनूठेे अंदाज में प्रदर्शन करते हुए सत्याग्रह किया गया तथा अनुसूचित जाति बस्ती के कीचड से भरे मार्ग में लोगों के साथ प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की गई साथ ही इसके बाद स्थानीय प्रशासन के प्रतिनिधि के रूप में सडक़ निर्माण की मांग का ज्ञापन देने के लिए कोई नहीं पहुंचा तो कांग्रेस नेता ने घोड़े व बैल को प्रतिकात्मक रूप से ज्ञापन सौंपा गया।

इसके बाद शाहनगर तहसीलदार त्रिलोक सिंह को भी उनके द्वारा राष्ट्रपति के नाम समस्या से संबंधित ज्ञापन सौपा गया। इस दौरान अनिल तिवारी ने भाजपा पर आरोप लगाया कि भाजपा सरकार अंधी व गूंगी और बहरी हो चुकी है। सत्ता के नशे में भाजपा नेता मदमस्त है जन समस्याओं से सरकार का वास्ता नही रहा गया। प्रशासन लोगों की सुनवाई नहीं कर रहा है कांग्रेस नेता अनिल तिवारी ने बताया कि बीते दिन मलघन व चित्तवारा में कीचड व दलदल भरी सडक़ सहित लोगों को होने वाली परेशानी पर दण्डवत की यात्रा की गई थी। भाजपा ने सोशल मीडिया अकाउंट में जिसे फर्जी ही बता दिया। शासन व सरकार जमीनी हकीकत देखना नही चाहते। श्री तिवारी इस दौरान चेतवानी दी कि अगर ग्रामीणो की समस्या का समाधान नही हुआ तो २६ जुलाई को जिला स्तर पर वृहद सत्याग्रह आंदोलन किया जायेगा। ग्राम पिपरिया तिवारी मे आयोजित प्रदर्शन में जिला कांगे्रस अध्यक्ष शिवजीत सिंह,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माखन पटेल के साथ सैकड़ो की संख्या में कांग्रेस नेता एवं ग्रामीणजन मौजूद रहे।

Created On :   25 July 2025 5:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story