Panna News: नगर परिषद ने लावारिस पशुओं पर कसा शिकंजा, पशु मालिकों को चेतावनी

नगर परिषद ने लावारिस पशुओं पर कसा शिकंजा, पशु मालिकों को चेतावनी
  • नगर परिषद ने लावारिस पशुओं पर कसा शिकंजा
  • पशु मालिकों को चेतावनी
  • करवाई जा रही मुनादी, नहीं माने तो होगी सख्त वैधानिक कार्रवाई

Panna News: कलेक्टर के निर्देश पर अजयगढ़ नगर परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेन्द्र सिंह के द्वारा गठित दल नगरीय क्षेत्र में लावारिस घूमते पशुओं को हाका लगवाकर स्थानीय गौशाला में पहुँचा रहे हैं। कई पशु मालिक जिनके पशु दूध नहीं देते हैं उन्हें लावारिस छोडक़र चुपचाप घरों में बैठे रहते हैं। उन्हीं के सामने नगर परिषद के कर्मचारी उनके पशुओं को हाका लगाकर गौशाला ले जाते हैं परन्तु वह लोग अनभिज्ञ बने रहते हैं ऐसे व्यक्तियों को चिन्हांकित कर उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही किए जाने की आवश्यकता है।

नगर में कराई जा रही मुनादी

नगर परिषद द्वारा मुनादी कराकर लोगों से अपील की जा रही है कि वह अपने पालतू जानवरों को खुले में न छोड़ें और उन्हें घर में बांध कर रखें। इसके बावजूद नगर में आवारा गौवंश, गधे, कुत्ते, सुअर घूमते नजर आते हैं जिससे आये दिन हादसे एवं यातायात में बाधाएँ उत्पन्न होती हैं। इस सम्बन्ध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि 23 जुलाई की रात्रि को नगर में घूम रहे आवारा पशुओं को हांका लगवाकर 42 गौवंश को स्थानीय कृषि फार्म की गौशाला में भेजा गया है। यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।

पशु मालिकों को लगेगा जुर्माना और होगी कार्रवाई

सीएमओ श्री सिंह ने स्पष्ट किया कि लावारिस पशुओं को खुले में छोडऩे वाले पशु पालकों के विरुद्ध जुर्माना लगाने की कार्यवाही की जाएगी साथ ही जिन क्षेत्रों में गौवंश, कुत्ते, गधे और सुअर घूमते पाये जायेंगे उन इलाकों में भी सख्ती से कार्यवाही की जायेगी क्योंकि इससे न केवल गंदगी फैलती है बल्कि नागरिकों को असुविधा होती है। इस कार्रवाई के लिए गौशाला के जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारी एवं उनके सहयोगियों को भी गंभीरता दिखानी होगी जो पशु वहाँ पहुँच रहे हैं उनको पर्याप्त मात्रा में खाना, पीने का पानी और कोई पशु बीमार होता है तो उन्हें तत्काल उपचार मुहैया कराया जाए। पशु चिकित्सा विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है वर्षा ऋतु होने पर पशुओं को होने वाली बीमारियों जैसे खुर पकना आदि सहित अन्य रोगों के इलाज हेतु निरंतर देखरेख करनी होगी और गौशालाओं में आने वाले पशुओं को टैग लगवाये जाना चाहिए।

इनका कहना है

यदि संबंधित पशु मालिक अपने जानवरों को घरों या बाड़े में नहीं रखते हैं तो शासन के निर्देशानुसार कठोर कार्यवाही की जायेगी जिसकी समस्त जवाबदारी पशु मालिकों की होगी। यह अभियान आगामी दिनों में और भी अधिक सख्ती से जारी रहेगा जिससे नगर को स्वच्छ, सुरक्षित एवं व्यवस्थित किया जा सके।

राजेन्द्र सिंह, सीएमओ नगर परिषद अजयगढ

Created On :   25 July 2025 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story