- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- दक्षिण वनमण्डल द्वारा ग्राम वन...
Panna News: दक्षिण वनमण्डल द्वारा ग्राम वन समितियों में क्रिकेट किट एवं स्कूल बैग का वितरण

- दक्षिण वनमण्डल द्वारा ग्राम वन समितियों में
- क्रिकेट किट एवं स्कूल बैग का वितरण
Panna News: दक्षिण वनमण्डल पन्ना द्वारा क्षेत्र की विभिन्न ग्राम वन समितियों में बच्चों एवं युवाओं को क्रिकेट किट एवं स्कूल बैग्स का वितरण किया जा रहा है। यह सामग्री काष्ठ लाभांश राशि से क्रय की गई है। क्रिकेट किट में बैट, स्टंप्स तथा बॉल सम्मिलित हैं। इस पहल के माध्यम से विभाग दो प्रमुख उद्देश्यों की पूर्ति करना चाहता है। एक ओर यह प्रयास ग्राम वन समितियों एवं वनकर्मियों के बीच समन्वय एवं सहभागिता को मजबूत करता है जिससे ग्रामीणों का वन विभाग के प्रति विश्वास और आस्था बढ़ती है। दूसरी ओर यह बच्चों एवं नवयुवाओं को सकारात्मक दिशा में प्रेरित करता है ताकि वह अपने खाली समय का सदुपयोग खेलकूद जैसी रचनात्मक गतिविधियों में करें और किसी भी प्रकार की अनुचित प्रवृत्तियों से दूर रहें। इस कार्य को सफलतापूर्वक क्रियान्वित करने में वनपरिक्षेत्र अधिकारी शाहनगर राजुल कटारे एवं वनक्षेत्रपाल हरि सिंह गौड के मार्गदर्शन में श्रीनिवास पाण्डेय, उपवनक्षेत्रपाल रामप्रसाद पटेल, प्रेमनारायण वर्मा, वनरक्षक कृष्णाकुमार गुप्ता, विनोद वर्मा, उदयभान सिंह, राकेश यादव, गौरव दीक्षित द्वारा सराहनीय योगदान दिया गया है। ग्राम वन समितियों द्वारा वन विभाग के इस जनहितैषी प्रयास की भूरी-भूरी प्रशंसा की जा रही है जिससे विभाग एवं समुदाय के मध्य सहयोग एवं विश्वास का सेतु और अधिक सुदृढ़ हो रहा है।
Created On :   22 July 2025 11:50 AM IST