Panna News: पाइप लाइन के लीकेज एवं सडक़ खुदाई से आवागमन में हो रही परेशानी

पाइप लाइन के लीकेज एवं सडक़ खुदाई से आवागमन में हो रही परेशानी
  • पाइप लाइन के लीकेज एवं सडक़ खुदाई से आवागमन में हो रही परेशानी

Panna News: केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा घर-घर जल एवं नल के कार्य को प्राथमिकता के साथ किया जा रहा है कि गांव एवं शहर में रहने वालों को दैनिक उपयोग के लिए पेयजल उपलब्ध हो सके। इस कार्य के लिए सरकार द्वारा भारी भरकम बजट देकर योजनाओं की स्वीकृति प्रदान की गई। जिसका कार्य जल निगम बोर्ड एवं अन्य संस्थाओं द्वारा किया जा रहा है जिसकी मॉनिटरिंग के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की व्यवस्था की गई लेकिन यह कार्य धरातल पर नाम मात्र का हो रहा है। पूरा कार्य कागजों में या फिर कार्यालय में हो रहा है। जिसका ताजा उदाहरण ग्राम पंचायत सलेहा में देखने को मिल रहा मिल रहा है। विगत वर्ष पहले सलेहा में नवीन नलजल योजना शासन द्वारा स्वीकृत की गई थी जिसका पूरा कार्य ०4 वर्ष से अधिक हो जाने के बाद भी आज तक पूर्ण नहीं हुआ इस अवधि में सिर्फ प्रशासन द्वारा ठेकेदारों को बदलने में ज्यादा रुचि दिखाई गई लेकिन कार्य को गुणवत्ता पूर्ण करने एवं ठेकेदारों की गुणवत्ता को देखने में नहीं दिखाई गई।

जिसका परिणाम यह है कि नगर की नवीन नलजल योजना में ठेकेदारों द्वारा डाली गई पाइपलाइन मानक स्तर की नहीं है। पूरे नगर में पाइप लाइन डाली गई जो पाइपलाइन डाली गई वह जगह-जगह लीकेज होने तथा पाइप फूटने की स्थिति दिन-प्रतिदिन निर्मित हो रही है साथ ही जहां-जहां नल वॉल लगाए गए हैं वह भी लीकेज हो रहे हैं। इसके साथ ही जो भी नल पोल लगाए गए हैं उन पर भी सुचारू रूप से पानी नहीं जा रहा आए दिन पानी की सप्लाई मेंटेनेंस के नाम पर बंद रहती है। इसके साथ ही नवीन पाइपलाइन डालने के नाम पर शहर की सीसी सडक़ मार्ग को बीचों-बीच से खुदाई कर छोड़ दिया गया है। जिससे नगरवासी एवं स्कूल जाने वाले छात्र बड़े-बड़े गढ्ढों में गिरकर घायल हो रहे हैं। साथ ही पूरा सडक़ मार्ग कीचड़ में तब्दील हो गया है जिससे आवागमन में भारी समस्या का सामना करना पड़ता है। ठेकेदारों की मनमानी एवं गुणवत्ताविहीन कार्य से नगर की जनता काफी परेशान है। सलेहावासियों ने विगत में कई बार जिला प्रशासन से मांग की गई की नलजल योजना का सुचारू रूप एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य कराकर स्थानीय प्रशासन को सौंप दी जाए जिससे नगरवासियों को सुगमता से पेयजल उपलब्ध हो सके।

इनका कहना है

सलेहा नगर की सडक़ों की खुदाई कर छोड़ दिया गया है कीचड़ युक्त मार्ग से गंदगी पनप रही है समस्या का शीघ्र निदान नहीं हुआ तो आन्दोलन किया जाएगा। इस सम्बन्ध सत्ता पक्ष को भी ध्यान देना चाहिए।

श्रीमती ममता शर्मा

जिला पंचायत सदस्य

सडक़ की खुदाई को लेकर ठेकेदार को निर्देशित किया गया है कि शीघ्र सडक़ को पूर्ण कर मार्ग को सुचारू रूप से तैयार करें।

हरगोविंद गुप्ता, एसडीओ पीएचई विभाग पन्ना

Created On :   21 July 2025 6:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story