Panna News: प्रसव के बाद महिला की मौत के मामले में जांच के लिए रैपुरा पहुंचे जिला चिकित्सा अधिकारी

प्रसव के बाद महिला की मौत के मामले में जांच के लिए रैपुरा पहुंचे जिला चिकित्सा अधिकारी
  • प्रसव के बाद महिला की मौत के मामला
  • जांच के लिए रैपुरा पहुंचे जिला चिकित्सा अधिकारी

Panna News: प्रसव के बाद रैपुरा से कटनी जिला अस्पताल ले जाते समय एक महिला की रास्ते में दिनांक २६ जून को मौत हो गई थी। इस गंभीर मामले की जांच को लेकर पन्ना जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.पी. तिवारी रैपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। उन्होंने घटनाक्रम से जुड़ी जानकारी जुटाई और संबंधित स्टाफ से पूछताछ की। सीएमएचओ ने प्रसूता को दी गई चिकित्सकीय सुविधाओं, रेफर करने की प्रक्रिया, समय-सीमा और एंबुलेंस व्यवस्था आदि बिंदुओं पर बारीकी से जांच की। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद, डिलीवरी रूम, महिला वार्ड एवं रिकॉड्र्स की जांच करते हुए जिम्मेदार कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

रैपुरा स्वास्थ्य केंद्र में बढाया जायेगा स्टॉफ

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.पी. तिवारी ने बताया कि हम एक डॉक्टर को रैपुरा पीएचसी में पदस्त कर रहे हैं वह जल्द ही ज्वाइन करेंगे। साथ ही नर्सिंग स्टाफ को भी बढ़ाया जाएगा ताकि लोगों को समस्याओं का सामना न करना पड़े।

इनका कहना है

अभी जांच पूरी नहीं हुई है। कुछ दिनों बाद परिजनों से भी मुलाकात करेंगे। हम स्वास्थ्य अमला बढ़ाने का प्रयास भी कर रहे हैं।

डॉ. आर.पी. तिवारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पन्ना

Created On :   3 July 2025 12:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story