- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- मीट बनाने से इंकार करने पर शराबी...
Panna News: मीट बनाने से इंकार करने पर शराबी पति ने पत्नी को पीटा, मामला दर्ज

- मीट बनाने से इंकार करने पर शराबी पति ने पत्नी को पीटा
- मामला हुआ दर्ज
Panna News: शराबी पतियों द्वारा अपनी पत्नियों के साथ मारपीट और अन्य अपारधिक घटनाओं के मामले सामने आ रहे है पवई थाना के ग्राम मुराछ में मीट बनाने से इंकार करने पर पति द्वारा पत्नी के साथ मारपीट किए जाने की घटना सामने आई है। पीडिता पत्नी श्रीमती आशादेवी कुर्मी उम्र ४५ वर्ष की रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा आरोपी पति रामखिलान कुर्मी निवासी ग्राम मुराछ के विरूद्ध बीएनएस की धारा 296, 115(2), 351(2) के तहत प्रकरण दर्ज करके विवेचना मामले की जांच की जा रही है। पीडिता पत्नी आशा देवी ने पुलिस को बताया कि दिनांक ३० जून की शाम ०४ बजे मेरा पति शराब पीकर घर आया और मुझसे शराब लाने और मीट लाकर बनाकर खिलाने को कहा तो मैंने मीट बनाने से मना कर दिया इसी बात पर पति गालियां देने लगा तथा गालियां देने से मना करने पर लात घूसों से मारपीट की गई। जिससे उसे दर्द हो रहा है मौके पर मिज्जी महाराज एवं भूरा लोधी ने बीच-बचाव किया। जाते समय मेरा पति कह रहा था कि दोबारा मेरी बात नही मानी तो जान से खत्म कर दूंगा।
Created On :   3 July 2025 5:19 PM IST