Panna News: बारिश न होने से धान की फसल में लग रहा रोग, किसान कर रहे कीटनाशक दवा का छिड़काव

बारिश न होने से धान की फसल में लग रहा रोग, किसान कर रहे कीटनाशक दवा का छिड़काव
  • बारिश न होने से धान की फसल में लग रहा रोग
  • किसान कर रहे कीटनाशक दवा का छिडकाव

Panna News: एक सप्ताह से बारिश बंद है और तेज धूप होने से उमसभरी गर्मी का एहसास हो रहा है। वहीं धान की फसल में भी रोग, व्याधि लगना शुरू हो गये हैं। इस बार शाहनगर तहसील में सामान्य से अधिक मानसून और पर्याप्त जल स्तर के चलते धान की बुवाई का रकबा पिछले वर्षों की तुलना में बढ़ा है। इस खरीफ सीजन में किसानों ने धान की अधिक बुवाई की है। वहीं शाहनगर मुख्यालय के सिमरी, धर्मपुरा, सुङौर व धनवाही हार में धान की रोपाई का कार्य पूरा हो चुका है। फसल को खेत में लगभग पंद्रह दिन हो गए हैं और बारिश न होने से धान की फसल की शुरुआती अवस्था में कुछ खतरनाक कीट जैसे तना छेदक, फुदका हॉपर और पत्ती लपेटक का हमला दिखाई दे रहा है जो पौधों की वृद्धि बाधित कर उपज को भी गंभीर रूप से प्रभावित करता हैं। ऐसे में किसान सोनेलाल प्रजापति ने बताया कि अगर इन कीटों की समय रहते पहचान नहीं की गई और उचित नियंत्रण उपाय नहीं अपनाए गए तो ये कीट फसल को पूरी तरह से बर्बाद कर सकते हैं। इसलिये फसल की नियमित निगरानी करना चाहिए।

इनका कहना है

धान की फसल में अगर कीटों का प्रकोप है तो किसान पहचान कर रोकथाम के लिए समय पर कीटनाशक दवाओं का छिडक़ाव और अन्य प्रभावी बचाव उपाय अपनाएं। जिससे फसल को सुरक्षित रखकर बेहतर उत्पादन सुनिश्चित किया जा सके।

सौरव गुप्ता, एसङीओ किसान कल्याण विभाग शाहनगर

Created On :   8 Aug 2025 12:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story