- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- नशा मुक्ति अभियान के तहत विद्यालय...
Panna News: नशा मुक्ति अभियान के तहत विद्यालय में आयोजित कराई गई निंबंध प्रतियोगिता

- नशा मुक्ति के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से
- विद्यालय में आयोजित कराई गई निंबंध प्रतियोगिता
Panna News: नशा मुक्ति के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से रैपुरा पुलिस द्वारा सोमवार को शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल रैपुरा में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी दी गई तथा उनके जीवन में इसके दूरगामी नकारात्मक प्रभावों से अवगत कराया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को प्रेरित किया गया कि वह केवल स्वयं ही नशे से दूर रहें बल्कि अपने घर-परिवार व समाज में भी नशा मुक्ति का संदेश पहुंचायें। इस अवसर पर नशा मुक्ति विषय पर एक निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें छात्रों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया और रचनात्मक रूप से अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में प्रधान आरक्षक धीरेंद्र सिंह एवं आरक्षक राहुल सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित किया और उन्हें नशा छोडऩे के लिए प्रेरित करते हुए। इसके सामाजिक व स्वास्थ्य संबंधी दुष्परिणामों की जानकारी दी। विद्यालय प्रबंधन एवं शिक्षकों ने रैपुरा पुलिस के इस पहल की सराहना की और इसे विद्यार्थियों के लिए मार्गदर्शक कदम बताया।
Created On :   22 July 2025 11:42 AM IST