Panna News: घर के अंदर कमरे की अलमारी में रखी चालिस हजार नगदी व पायल की हुई चोरी

घर के अंदर कमरे की अलमारी में रखी चालिस हजार नगदी व पायल की हुई चोरी
  • घर के अंदर कमरे की अलमारी में रखी चालिस हजार नगदी व पायल की हुई चोरी
  • रैपुरा थाना के जरगवां गांव में हुई चोरी की वारदात, मामला दर्ज

Panna News: पन्ना जिले के रैपुरा थाना क्षेत्र के जरगवांं में एक घर में चोरी की वारदात सामने आई है। २२-२३ जुलाई की रात्रि में घर में घुसकर अज्ञात द्वारा अलमारी में रखी चांदी की पायल तथा ४० हजार रूपए नगदी की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घटना के संबंध में फरियादी खिलान सिंह पिता सोने सिंह बुंदेल ५३ वर्ष निवासी जरगवां थाना रैपुरा ने पुलिस को बताया कि दिनांक २२ जुलाई को रात में मैं व मेरी पत्नी शिवराजा बुुंदेला सो गए थे। दिनांक २३ जुलाई को सुबह करीब ०६ बजे उठे तो अंदर वाले कमरे का दरवाजा खुला था। जाकर देखा तो कमरे में रखी अलमारी खुली थी अलमारी में रखा सिल्वर कलर का छोटा बैग नहीं था। बैग में एक जोडी चांदी की पायल वजनी १५० ग्राम कीमत १५ हजार रूपए व नगदी रकम ४० हजार रूपए नही थे जिसे कोई अज्ञात चोर घर के अंदर घुसकर कमरे में रखी अलमारी के अंदर से चोरी करके ले गया है। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात के विरूद्ध बीएनएस की धारा ३३१(४), ३०५ के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

Created On :   25 July 2025 1:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story