- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- गाय के गले में लगी रस्से की गांठ...
Panna News: गाय के गले में लगी रस्से की गांठ खोलने पर भाई ने की मारपीट
- अजयगढ थाना के ग्राम भुजवई में
- गाय के गले में लगी रस्से की गांठ खोलने पर भाई ने की मारपीट
Panna News: अजयगढ थाना के ग्राम भुजवई में गाय के गले में लगी रस्से की गांठ खोलने पर नाराज भाई द्वारा अपने भाई के साथ विवाद करते हुए मारपीट किए जाने की घटना सामने आई है। फरियादी चुख्खी पिता मिलन आदिवासी ४५ वर्ष ने रिपोर्ट करते हुए घटना विवाद को लेकर बताया कि मेरा भाई तुलसीदास अपने परिवार के साथ मेरे घर के पास रहता है। दिनांक २६ सितम्बर की रात ११ बजे की बात है। भाई तुलसीदास अपनी गाय बाहर आंगन में बांधे था जो उसका रस्सा गलें में लिपट गया और गाय गिर गई तो मेरे द्वारा गाय के गले में से रस्से की गांठ खोल दी।
यह भी पढ़े -देर रात घर से अगवा कर नाबालिग के साथ गैंगरैप, दबंगों ने की क्रूरता की हदें पार, खेत में रक्तरंजित छोडकर भागे आरोपी
इसी पर भाई तुलसीदास गालियां देते हुए विवाद करने लगा और डण्डे से मारपीट करने लगा इसी दौरान तुलसीदास के लडक़े भूरा व जगत आदिवासी आ गए जिन्होंने बाल पकडकर मेेरे साथ लात घूसों से मारपीट की। चिल्लाने पर पत्नी तथा अन्य लोगों ने बीच-बचाव किया तब तुलसीदास एवं उसके दोनों लडके कह रहे थे कि आज तो छोड देते हैं आइंदा हमारे बीच आया तो जान से खत्म कर देगें।
यह भी पढ़े -पिछडा वर्ग छात्रावास में भोजन, कोचिंग व अन्य सुविधायें प्रदान करने की मांग, जिपं उपाध्यक्ष ने पिछडा वर्ग आयोग के अध्यक्ष को लिखा पत्र
Created On :   29 Sept 2024 4:35 PM IST