- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- घर पहुंचकर ठेकेदार को दी जान से...
Panna News: घर पहुंचकर ठेकेदार को दी जान से मारने की धमकी
- पन्ना शहर के इन्द्रपुरी कालोनी में निवासरत जल जीवन मिशन के अंतर्गत
- घर पहुंचकर ठेकेदार को दी जान से मारने की धमकी
Panna News: पन्ना शहर के इन्द्रपुरी कालोनी में निवासरत जल जीवन मिशन के अंतर्गत पाइप लाइन बिछाने का कार्य करने वाले एक ठेकेदार के घर पहुंचकर काम से अलग कर देने से नाराज एक व्यक्ति द्वारा अपने अन्य दो साथियों के साथ ठेकेदार को गालियां देने तथा जान से मारने की धमकी देने की घटना सामने आई है। फरियादी ठेकेदार रोहित द्विवेदी ने घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराते हुए बताया कि छ: माह पूर्व उसने मोहन यादव निवासी मोहन निवास पन्ना को अपने ठेकेदारी के काम से कुछ पाइप लाइन का काम दिया था जिसका हिसाब-किताब हो चुका है।
यह भी पढ़े -कवरेज करने गए पत्रकारो के साथ थाना प्रभारी बृजपुर पर अभद्रता किए जाने का आरोप, विरोध मे लामबंद हुए पत्रकार कलेक्टर एसपी को सौपा ज्ञापन
हिसाब-किताब होने के बाद मेरे द्वारा मोहन यादव से कहा कि तुम दूसरी जगह काम ढूंढ लेना उसी बुराई के चलते दिनांक २६ सितम्बर २०२४ की रात्रि को करीब १२:३० बजे मोहन यादव अपने साथी ज्ञान सिंह निवासी मांझा और चंदन यादव निवासी रानीगंज के साथ मेरे घर इन्द्रपुरी कालोनी आया और चिल्लाकर कहने लगा कि बहुत नेता बनते हो आज निकलो मैं तुम्हें बताता हूं जिसके बाद मेैने तथा भाई सुमित ने खिडकी से झांककर बाहर देखा और गाली देने से मना किया तो तीनों गालियां देने लगे और दरवाजों में लात मारने लगे जब काफी देर होने के बाद मैंने दरवाजा नहीं खोला तो तीनों लोग कहने लगे कि कभी बाहर मिल गया तो जान से खत्म कर देगें और वहां से जाने लगे इसी दौरान मेरे द्वारा १०० नंबर पर काल किया गया था लेकिन जब तक वे चले गए थे फरियादी ने बताया कि घटना मेरे घर में लगे सीसीटीव्ही कैमरे में कैद है फरियादी की रिपोर्ट पर तीनों आरोपियों मोहन यादव निवासी मोहन निवास, ज्ञान सिंह निवासी मांझाा और चंदन निवासी रानीगंज के विरूद्ध कोतवाली पन्ना में बीएनएस एक्ट की धारा २९६, ३५१(२), ३(५) के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
यह भी पढ़े -नाबालिग के साथ दुष्कर्म आरोपी गिरफ्तार, बृजपुर थाना क्षेत्र का मामला, जांच जारी
Created On :   28 Sept 2024 3:44 PM IST