Panna News: गुमटी रखने पर विवाद कर की मारपीट

गुमटी रखने पर विवाद कर की मारपीट
  • अमानगंज थाना के ग्राम कमताना में किराना का डिब्बा पंचायत भवन के पास
  • गुमटी रखने पर विवाद कर की मारपीट

Panna News: अमानगंज थाना के ग्राम कमताना में किराना का डिब्बा पंचायत भवन के पास रखने को लेकर विवाद कर मारपीट किए जाने की घटना सामने आई है। थाने में फरियादी बब्बू पिता गिलहारी लोधी उम्र ३४ वर्ष निवासी कमताना ने बताया कि पंचायत भवन कमताना के सामने ४-५ साल से किराना का डिब्बा रखकर दुकानदारी करता है दिनांक २६ सितम्बर को पंचायत भवन के पास सीसी रोड डाली जा रही थी तो सरपंच के कहने पर मैंने अपने किराना का डिब्बा हटा दिया था और दिनांक २७ सितम्बर को सुबह ०७:३० बजे किराना का डिब्बा जहां पंचायत भवन के सामने जहां ४-५ साल से रखा था वहीं पर रखने लगा तो इसी बात पर गांव का गोंटिया लोधी विवाद करते हुए बोला कि जमीन मेंरी है तो मेरे द्वारा कहा गया कि ४-५ साल से मैं अपना डिब्बा रखे हुए हूं इसी बात पर गोंटिया गालियां देने लगा और अपने घर से डण्डा लेकर आया तथा डण्डे से मारपीट की गई।

यह भी पढ़े -देर रात घर से अगवा कर नाबालिग के साथ गैंगरैप, दबंगों ने की क्रूरता की हदें पार, खेत में रक्तरंजित छोडकर भागे आरोपी

जिससे सिर में दाहिनें हाथ की बीच वाली अंगुली में दाहिने पैर के घुटने में चोटे आईं। इसी दौरान मेरे चिल्लाने पर बडे भाई जगदीश लोधी व छोटे भाई भोले लोधी ने मुझे बचाया तो गोंटिया लोधी कह रहा था कि अगर दोबारा जमीन में डिब्बा रखा तो जान से खत्म कर देगें। फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी गोंटिया के विरूद्ध बीएनएस एक्ट की धारा २९६, ११५(२), ३५१(२) के तहत मामला पंजीबद्ध करके विवेचना में लिया गया है।

यह भी पढ़े -पिछडा वर्ग छात्रावास में भोजन, कोचिंग व अन्य सुविधायें प्रदान करने की मांग, जिपं उपाध्यक्ष ने पिछडा वर्ग आयोग के अध्यक्ष को लिखा पत्र

Created On :   29 Sept 2024 3:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story