Panna News: गुनौर विधायक राजेश वर्मा ने स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर उपमुख्यमंत्री से की मुलाकात

गुनौर विधायक राजेश वर्मा ने स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर उपमुख्यमंत्री से की मुलाकात
  • गुनौर विधायक राजेश वर्मा ने उपमुख्यमंत्री से की मुलाकात
  • स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर की बातचीत

Panna News: गुनौर विधानसभा के विधायक डॉ. राजेश वर्मा ने अपने क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री राजेंद्र शुक्ल से मुलाकात की। विधायक श्री वर्मा ने क्षेत्र की स्वास्थ्य समस्याओं से अवगत कराते हुए एक पत्र के माध्यम से इन मुद्दों का तत्काल समाधान करने का आग्रह किया है।

ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य केंद्रों की कमीं

विधायक राजेश वर्मा अपने विधानसभा क्षेत्र का लगातार भ्रमण कर रहे हैं और इस दौरान उन्हें ग्रामीणों की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से रूबरू होना पड़ा। ग्राम गौरा में स्वास्थ्य केंद्र न होने से लोगों को इलाज के लिए गुनौर जाना पड़ता है जिससे उन्हें काफी परेशानी होती है। विधायक श्री वर्मा ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए गौरा में उप स्वास्थ्य केंद्र स्थापित करने की मांग की है जिससे स्थानीय लोगों को समय पर उपचार मिल सके।

सलेहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर की कमीं

इसी तरह सलेहा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर की कमी एक बड़ी समस्या बनीं हुई है। सलेहा एक बड़ा क्षेत्र है जहां सर्दी-जुकाम, बुखार से लेकर गर्भवती महिलाएं भी इलाज के लिए आती हैं। चिकित्सीय अधिकारी न होने के कारण मरीजों को या तो अमानगंज या फिर पन्ना जिला अस्पताल जाना पड़ता है जिससे उन्हें काफी असुविधा होती है। विधायक श्री वर्मा ने सलेहा में तुरंत एक डॉक्टर की नियुक्ति करने की मांग की है ताकि क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।

पन्ना जिला अस्पताल में सोनोग्राफी मशीन का अभाव

विधायक ने पन्ना जिला अस्पताल में सोनोग्राफी मशीन होने के बावजूद रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति न होने का मुद्दा भी उठाया। इससे मरीजों को सोनोग्राफी जांच के लिए बाहर जाना पड़ता है जिससे उनका समय और पैसा दोनों बर्बाद होता है। विधायक ने उपमुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि पन्ना जिला अस्पताल में जल्द से जल्द रेडियोलॉजिस्ट की पदस्थापना की जाए ताकि मरीजों को राहत मिल सके। यह प्रयास गुनौर विधानसभा के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि सरकार उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार करेगी और जल्द ही इन समस्याओं का समाधान करेगी।

Created On :   5 Aug 2025 12:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story