Panna News: दस्तक अभियान के सफल आयोजन हेतु अंतरविभागीय बैठक का आयोजन

दस्तक अभियान के सफल आयोजन हेतु अंतरविभागीय बैठक का आयोजन
  • शिशु एवं बाल मृत्यु प्रकरणों में कमी लाने के उद्देश्य से
  • दस्तक अभियान के सफल आयोजन हेतु अंतरविभागीय बैठक का आयोजन

Panna News: शिशु एवं बाल मृत्यु प्रकरणों में कमी लाने के उद्देश्य से चलाये जाने वाले स्टॉप डायरिया सह दस्तक अभियान के प्रथम चरण का आयोजन 22 जुलाई 2025 से 16 सितम्बर 2025 की अवधि में किया जाना है। जिसमें स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के मैदानी कार्यकर्ताओं द्वारा 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को ऑगनबाडी केन्द्र पर दस्तक सत्र आयोजित कर सेवाएं प्रदान की जाएगी एवं शेष छूटे हुए बच्चों और नवजात शिशुओं हेतु मॉपअप रॉउड अंतर्गत घर-घर जाकर दस्तक की सेवाएं प्रदान की जाएगी। इसी क्रम में कलेक्टर सुरेश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में अंतर विभागीय बैठक का अयोजन किया गया। जिसमें महिला बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, राजस्वं विभाग एवं अन्य विभागों को अभियान के दौरान अपेक्षित सहयोग प्रदान करने एवं अपने कार्य के साथ-साथ भ्रमण के दौरान दस्तक अभियान की गतिविधियों के निरीक्षण हेतु कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया।

Created On :   22 July 2025 11:47 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story