Panna News: आईआरएएलई द्वारा टाइगर रिजर्व अंतर्गत तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

आईआरएएलई द्वारा टाइगर रिजर्व अंतर्गत तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
  • आईआरएएलई द्वारा टाइगर रिजर्व अंतर्गत तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

Panna News: पन्ना टाइगर रिजर्व के अंतर्गत दिनांक २८ फरवरी से २८ फरवरी २०२५ तक होटल तेंदूलीफ, मडला में तीन दिवसीय लैंडस्केप इकोलॉजी के संबध में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ दिनांक २६ फरवरी को मुख्य अतिथि शुभरंजन सेन, प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव भोपाल, क्रिस्टीन फर्सट इंटरनेशनल एसोएिशन फॉर लैंडस्केप इकोलॉजी आईएएलई और फैकल्टी, मार्टिन लूथर यूनिवर्सिटी, जर्मनी, डॉ. के. रमेश वैज्ञानिक भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून एवं डॉ. एच.एस. नेगी, ग्लोबल टाइगर फोरम द्वारा किया गया। विशेष अतिथि जस्टस जोशुआ, ग्रीन फ्यूचर फांउडेशन, डॉ. के शंकर, पूर्व निदेशक, डॉ. सी.रमेश, वैज्ञानिक, डब्लूआईआई के साथ ही उक्त कार्यशाला में ०६ वक्ताओं एवं ९४ प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिसमें स्थानीय महाविद्यालयों के छात्र भी शामिल हुये। उक्त कार्यशाला का समापन आज दिनांक २८ फरवरी को किया जायेगा।

Created On :   28 Feb 2025 4:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story