Panna News: नाबालिग बालक के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफतार

नाबालिग बालक के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफतार
  • नाबालिग बालक के साथ दुष्कर्म
  • आरोपी गिरफतार

Panna News: बृजपुर थाना अंतर्गत एक शर्मसार कर देेने वाली घटना सामने आई हैं। सोमवार को लगभग 03 बजे बाजार में सब्जी बेचने आए एक अधेड द्वारा एक नाबालिग 14 वर्षीय बालक के साथ पंचायत भवन के पीछे सूने स्थान में ले जाकर अप्राकृतिक दुष्कर्म करने के दौरान मौेके पर पहुंचे स्थानीय लोगों द्वारा पकडकर पुलिस के हवाले कर दिया पुलिस द्वारा आरोपी के विरूद्ध पास्को एक्ट की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफतार कर लिया गया है। घटना के संबंध में जो जानकारी सामने आई उसके अनुसार आरोपी सब्जी विक्रेता साप्ताहिक बाजार सब्जी विक्रय करने के लिए आया हुआ था वहीं पर बाजार पहुंचे नाबालिग बालक युवक को लालच देते हुए वह बहला फुसलाकर पंचायत भवन के पीछे ले गया और एकांत में नाबालिग के साथ दुराचार करने लगा। जिससे नाबालिग बालक की जोरदार चीखे निकली तो आवाज सुनकर बाजार मौजूद कुछ लोग वहां तक पहुंच गए लोगों को आता देख आरोपी ने भागने की कोशिश की किन्तु लोगों द्वारा उसे घेराबंदी करते हुए पकड लिया गया तथा थाना ले जाकर घटना के संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस के हवाले कर दिया। घटना के संबंध में मामला सामने आने के बाद पुलिस द्वारा पीडित नाबालिग बालक के घटना को लेकर जानकारी ली गई तथा मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी अधेड सब्जी विक्रेता के विरूद्ध थाना में अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किए जाने की कार्रवाही की गई।

Created On :   15 July 2025 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story