Panna News: इमलिया पटपरा बांध की वेस्ट बियर की हेड वॉल क्षतिग्रस्त, सौ मीटर आगे ही बांध की पार में एक दर्जन से ज्यादा गढ्ढे बने

इमलिया पटपरा बांध की वेस्ट बियर की हेड वॉल क्षतिग्रस्त, सौ मीटर आगे ही बांध की पार में एक दर्जन से ज्यादा गढ्ढे बने
  • इमलिया पटपरा बांध की वेस्ट बियर की हेड वॉल क्षतिग्रस्त
  • सौ मीटर आगे ही बांध की पार में एक दर्जन से ज्यादा गढ्ढे बने

Panna News: रैपुरा क्षेत्र में स्थित इमलिया पटपरा बांध की स्थिति गंभीर हो चली है। बांध के वेस्ट बियर की हेडवॉल क्षतिग्रस्त हो गई है जिससे उसके समीप बसे ग्रामीणों में भय व्याप्त है। हेडवॉल से लगभग सौ मीटर की दूरी पर बांध की पार में एक दर्जन से अधिक बड़े गढ्ढे बन चुके हैं जो संभावित रिसाव और टूटने के खतरे की ओर संकेत कर रहे हैं।

ग्रामीणों ने कहा आज तक नहीं हुई मरम्मत एवं रखरखाव

ग्रामीणों का कहना है कि बांध की मरम्मत व निगरानी में भारी लापरवाही बरती गई है। अब जबकि बारिश का मौसम चरम पर है तो हालात और भी भयावह हो सकते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि जिस जंगली नाले को रोककर बांध बनाया गया है उसके मुख्य मार्ग में एक दर्जन से अधिक गढ्ढे हो गए हैं जो पांच और छह फिट तक गहरे हैं। इससे लोगों का डर है कि अगर पानी का दबाव बना तो बांध फूट भी सकता है। लोंगों ने बताया कि बांध का रखरखाव एवं मरम्मत करने कोई आता ही नहीं इसलिए यह हालत हो गई है।

डर से दो गांव के लोग छतों पर सोए

बांध से सटे हुए इमलिया एवं मुख्य धारा में सामने बसे खुसरा गांव के लोगों ने बताया कि जैसे ही हमें पता चला कि वेस्ट बियर अतिशेष जलमार्ग की हेडवॉल क्षतिग्रस्त होने की खबर मिलते ही लोग रात को छतों पर सोए। उन्हें डर था कि अगर यह ज्यादा टूटती है तो गावों में पानी घुस सकता है। लोगों ने रात में ही मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 181 पर कई शिकायतें दर्ज की। लोगों ने आरोप लगाया कि कोई अधिकारी यहां देखने तक नहीं आते और न ही मरम्मत का कार्य किया जाता है। रात के समय जब पानी का दबाव बढ़ता है तो आसपास के गांवों के लोग दशहत में आ जाते हैं। प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

ग्रामीणों ने मांग की है कि तत्काल विशेषज्ञों की टीम भेजकर बांध की जांच की जाए और आवश्यकतानुसार मरम्मत कार्य शुरू किया जाए। अगर समय रहते उचित कदम नहीं उठाए गए तो यह बांध किसी भी वक्त टूट सकता है जिससे भारी जन-धन की हानि की आशंका है।

क्या होता है वेस्ट बियर एवं हेड वॉल

वेस्ट वियर को जल निकासी द्वार अर्थात अतिरिक्त पानी निकालने का रास्ता होता है। जब बांध में पानी का स्तर बहुत अधिक बढ़ जाता है तब वेस्ट वियर के माध्यम से उस अतिरिक्त पानी को बाहर निकाला जाता है जिससे बांध पर दबाव न बढ़े और वह टूटे नहीं। हेड वॉल को मुख्य दीवार कहते हैं। हेडवॉल कंक्रीट या पत्थर की दीवार होती है जो किसी संरचना के मुख्य हिस्से को सहारा देती है। इसका काम पानी के प्रवाह को नियंत्रित करना और मिट्टी के कटाव को रोकना होता है। वेस्ट वीयर के पास बनी यह दीवार संरचनात्मक सुरक्षा देती है ताकि बहता हुआ पानी मिट्टी न काटे और बांध के किनारे न बहे।

अगर बारिश और होती है तो क्षतिग्रस्त हुई दीवाल टूट जायेगी और सैकडों लोगों के घर तबाह हो जायेंगे।

फोटो नं-११

मूलचंद्र यादव, इमलिया

अगर बांध से पानी का रिसाव होता है तो दो गांव डूबने का खतरा है एवं छ: गांव की खेती नष्ट हो जायेगी।

फोटो नं-१२

देवपाल सिंह, इमलिया

इनका कहना है

उपयंत्री सहित टीम वहां पर पहुंची है। हम ठीक करने का प्रयास कर रहे हैं। जल्द ही इसे रिपेयर कर लिया जायेगा।

सतीश शर्मा, कार्यपालन यंत्री डब्लूआरडी पन्ना

Created On :   15 July 2025 12:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story