Panna News: छिर्रहा बांध फूटने की कगार पर ग्रामीणों में दहशत का माहौल

छिर्रहा बांध फूटने की कगार पर ग्रामीणों में दहशत का माहौल
  • क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश के चलते
  • छिर्रहा बांध फूटने की कगार पर ग्रामीणों में दहशत का माहौल

Panna News: क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश के चलते छिर्रहा बांध फूटने की कगार पर पहुंच गया है। ग्रामीणों के अनुसार यह बांध लगभग 20 एकड़ क्षेत्रफल में फैला हुआ है जिसकी जल संग्रहण क्षमता लगभग 18 फीट है। बीते 24 घंटे से हो रही रूक-रूककर तेज बारिश के कारण बांध पूरी तरह भर चुका है। बांध में अत्यधिक जलभराव के चलते रिसाव शुरू हो गया है जिससे बांध की मेढ में तेजी से कटाव हो रहा है। ग्रामीणों को आशंका है कि यदि समय रहते मरम्मत कार्य नहीं किया गया तो बांध की मेढ बह सकती है जिससे बड़े पैमाने पर जलभराव की स्थिति बन सकती है।

स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से शीघ्र हस्तक्षेप की मांग करते हुए चेताया है कि यदि स्थिति पर काबू नहीं पाया गया तो छिर्रहा सहित करही, रामपुर, पैरोटी व कटिया गांवों तक पानी भर सकता है। इससे ग्रामीणों की फसलें, घर और जान-माल को भारी नुकसान हो सकता है। फिलहाल ग्रामीण अपने स्तर पर निगरानी बनाए हुए हैं लेकिन बारिश के लगातार जारी रहने से चिंता और दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि तुरंत मौके पर पहुंचकर बांध की स्थिति का जायजा लिया जाए और त्वरित मरम्मत कार्य शुरू किया जाए।

Created On :   14 July 2025 4:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story