Panna News: देवेंद्रनगर में दिगंबर जैन समाज द्वारा दश लक्षण पर्व का भव्य आयोजन

देवेंद्रनगर में दिगंबर जैन समाज द्वारा दश लक्षण पर्व का भव्य आयोजन
  • देवेंद्रनगर में दिगंबर जैन समाज द्वारा
  • दश लक्षण पर्व का भव्य आयोजन

Panna News: नगर के श्री दिगंबर जैन मंदिर प्रांगण में इन दिनों दश लक्षण पर्व की पावन साधना बड़े ही श्रद्धा उत्साह और आध्यात्मिक ऊर्जा के साथ संपन्न हो रही है। आचार्य विशुद्ध सागर जी महाराज के शिष्य पंडित अंकित जैन के मार्गदर्शन में प्रतिदिन श्रीजी का अभिषेक शांतिधारा एवं पूजन विधिवत सम्पन्न हो रहा है। प्रतिदिन के प्रवचन में दश लक्षण धर्म के प्रत्येक गुणों उत्तम क्षमा, मार्दव, आर्जव शौंच आदि का गहन और प्रेरणादायी विवेचन किया जा रहा है। प्रवचन में बताया गया कि यह पर्व अहंकार अभिमान और विकारों को त्यागकर आत्मशुद्धि और मोक्षमार्ग की ओर अग्रसर होने का श्रेष्ठ अवसर है।

आज शांतिधारा का सौभाग्य धर्मेंद्र जैन, मुरवादी वाले एवं राजीव जैन छोटे नाती को प्राप्त हुआ। समाज समिति के अध्यक्ष प्रदीप जैन एवं महामंत्री रवि जैन ने बताया कि प्रतिदिन संध्या काल में धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला भी जारी है जिनमें समाजजन बढ़-चढक़र भाग ले रहे हैं। पर्व के दौरान विभिन्न दिवसों पर आयोजित प्रतियोगितां विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं। उत्तम क्षमा दिवस पर बाल भजन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें पुरस्कार राहुल कलेक्शन द्वारा प्रदान किए गए। उत्तम मार्दव दिवस पर बालक एवं बालिकाओं की भजन प्रतियोगिता सम्पन्न हुई जिसके विजेताओं को डॉ. अभिषेक जैन ने पुरस्कार दिए। उत्तम आर्जव दिवस पर आरती प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें एडवोकेट प्रदीप जैन ने पुरस्कार वितरित किए। वहीं उत्तम सोच दिवस पर पुरुषों की भजन प्रतियोगिता सम्पन्न हुई जिसकी अध्यक्षता डॉ. अभिषेक जैन ने की और मंच संचालन श्रीमती पारुल जैन अध्यक्ष वैश्य समाज ने किया।

Created On :   2 Sept 2025 12:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story