- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- वन विभाग पर ग्रामीणों की पुश्तैनी...
Panna News: वन विभाग पर ग्रामीणों की पुश्तैनी जमीन हड़पने का आरोप, कलेक्टर से न्याय की गुहार

- वन विभाग पर ग्रामीणों की पुश्तैनी जमीन हड़पने का आरोप
- कलेक्टर से न्याय की गुहार
Panna News: जिले के राजस्व ग्राम लक्ष्मीपुर पटवारी हल्का 128 के गरीब आदिवासी ग्रामीणों ने वन विभाग पर अपनी पुश्तैनी पट्टे की राजस्व भूमि पर खेती करने से रोकने और परेशान करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने कलेक्टर को लिखे एक शिकायती पत्र में दावा किया है कि वह पिछले 30-40 सालों से इस जमीन पर खेती कर रहे हैं और यह जमीन उन्हें शासन द्वारा पट्टे पर दी गई थी। ग्रामीणों का कहना है कि वह इस 10-10 एकड़ जमीन पर खेती करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते आ रहे हैं लेकिन वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी उन्हें बार-बार धमका रहे हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि जब वह अपनी जमीन पर जुताई करने जाते हैं तो उन्हें ट्रैक्टर लेकर जाने से रोका जाता है और धमकाया जाता है।
शिकायत पत्र में यह भी कहा गया है कि वन विभाग के कर्मचारी यह दावा कर रहे हैं कि यह जमीन उनकी है जबकि उक्त भूमियां राजस्व सीमा के अंदर हैं। ग्रामीणों ने कलेक्टर से हस्तक्षेप करने और वन विभाग के अधिकारियों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है ताकि वह बिना किसी रुकावट के अपनी जमीन पर खेती कर सकें। इस मामले में अभी तक वन विभाग की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। ग्रामीणों ने कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाते हुए अपनी पुश्तैनी जमीन पर खेती करने की अनुमति देने का अनुरोध किया है।
Created On :   2 Sept 2025 12:21 PM IST