Panna News: गुनौर विधायक ने किया विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण

गुनौर विधायक ने किया विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण
  • गुनौर विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. राजेश वर्मा
  • गुनौर विधायक ने किया विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण

Panna News: गुनौर विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. राजेश वर्मा ने रविवार को ग्राम पंचायत कोट खमरिया में 20 लाख रूपए लागत के सीसी रोड का लोकार्पण एवं 11 लाख 20 हजार रूपए लागत के आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन कर ग्रामवासियों को बड़ी सौगात प्रदान की। इस अवसर पर उपस्थित क्षेत्रीयजनों को संबोधित करते हुए विधायक डॉ. वर्मा ने कहा कि जनता के सहयोग से विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव प्रतिबद्ध रहकर आम नागरिकों की समस्याओं के त्वरित निराकरण का प्रयास किया जाएगा। गरीब एवं वंचित वर्ग के लोगों को ईमानदारी के साथ शासकीय योजनाओं व सुविधाओं का लाभ मिलेगा।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में एवं शासन की मंशानुरूप सभी विकास कार्यों को क्रियान्वित कराने के साथ ही प्रशासन के माध्यम से जनकल्याण के कार्य भी कराए जाएंगे। गुणवत्तायुक्त पक्की सडक़ों के साथ ही बुनियादी आवश्यकताओं पर ध्यान केन्द्रित कर क्षेत्र की विकास योजना तैयार की जाएगी। इससे नागरिकों के जीवन स्तर में बदलाव और खुशहाली आएगी। विधायक डॉ. वर्मा ने कहा कि आंगनबाड़ी बनने से बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास के साथ स्थानीय स्तर पर टीकाकरण की सुविधा भी उपलब्ध होगी। कार्यक्रम में जनपद पंचायत अध्यक्ष तुलसी बाई, जपं सदस्य ममता बाई एवं सरपंच आशा यादव भी उपस्थित रहीं।

Created On :   1 Sept 2025 1:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story