- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- राष्ट्रीय खेल दिवस पर प्रतियोगिताओं...
Panna News: राष्ट्रीय खेल दिवस पर प्रतियोगिताओं का समापन, अंतराष्ट्रीय पर्वतारोही गौरी अरजरिया रहीं विशिष्ट अतिथि

- राष्ट्रीय खेल दिवस पर प्रतियोगिताओं का समापन
- अंतराष्ट्रीय पर्वतारोही गौरी अरजरिया रहीं विशिष्ट अतिथि
Panna News: खेल एवं युवक कल्याण विभाग के तत्वाधान में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का समापन एवं पुरूस्कार वितरण समारोह छत्रशाल पार्क में संडे ऑन साइकिल रैली के साथ सम्पन्न हुआ। साइकिल रैली में कलेक्टर सुरेश कुमार सहित प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के अलावा खिलाडी, वरिष्ठ नागरिकों के साथ. साथ-साथ बड़ी संख्या में पूर्व खिलाडियों ने भी भाग लिया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि कलेक्टर सुरेश कुमार और विशिष्ट अतिथि अंतर्राष्ट्रीय पर्वतारोही और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की ब्रांड एंबेसडर गौरी अरजरिया रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता उमराव सिंह मरावी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने की। इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय पर्वतारोही गौरी अरजरिया को मुख्य अतिथि कलेक्टर सुरेश कुमार ने शॉल और श्रीफल भेंट कर उनका स्वागत और सम्मान किया।
खेल एवं युवक कल्याण विभाग अधिकारी शिव प्रताप सिंह बघेल एसडीओपी ने प्रतिवेदन वाचन किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक राजकुमार रिछारिया ने किया। तीन दिन तक चली इस प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़, भाला फेंक, गोला फेंक, खो-खो, कबड्डी, बैडमिंटन और मलखम्भ की बालक और बालिका वर्ग की प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें स्कूल कॉलेज के खिलाडियों के अलावा ओपन खिलाडियों ने भी भाग लिया। समापन के अवसर पर इन खेलों के सभी विजेता, उपविजेता और तीसरे स्थान पर रहे खिलाडियों को खेल एवं युवक कल्याण विभाग की ओर से मेडल और प्रमाण पत्र मुख्य अतिथि द्वारा प्रदान किए गए साथ ही खेल एवं युवक कल्याण विभाग की ओर से सभी अतिथियों और सहयोगियों को प्रतीक चिन्ह भेंट किए गए।
स्कूली खिलाडियों ने कॉलेज के खिलाडियों से किया कडा मुकाबला
राष्ट्रीय खेल दिवस की प्रतियोगिता में उम्र के वर्ग निर्धारित न होने के कारण स्कूल और कॉलेज के खिलाडियों ने एक ही साथ प्रतियोगिता में भाग लिया लेकिन कई खेलों में स्कूल के खिलाडियों ने कॉलेज के खिलाडियों से एक-एक अंक के लिए कांटे की टक्कर दी जिसकी सभी दर्शकों ने खुले स्वर में तारीफ की। इस अवसर पर एसडीएम संजय नागवंशी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी उमाशंकर मिश्रा परियोजना अधिकारी, संजय सिंह परिहार, रक्षित निरीक्षक राम खिलावन कंवर, नगर निरीक्षक रोहित मिश्रा, यातायात प्रभारी नीलम लक्ष्यकार, सूबेदार संजय सिंह जादौन, जिला क्रीड़ा अधिकारी, राजेश मिश्रा, क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, सचिव शिवकुमार मिश्रा, फुटबॉल संघ के उपाध्यक्ष सत्येंद्र प्रताप सिंह, सचिव अमर बहादुर सिंह, महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ. एस.पी.एस. परमार, छत्रशाल महाविद्यालय के खेल अधिकारी धर्मेंद्र यादव, गल्र्स कॉलेज की खेल अधिकारी नादिरा अख्तर, हैंडबॉल की राष्ट्रीय खिलाड़ी नम्रता सिंह, बुसु के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी इरफान खान, कमलेश कुमार शर्मा, खेल एवं युवक कल्याण विभाग से खो-खो कोच मुस्तकीम खान और राजा भैया, मलखंब कोच प्रकाश अहिरवार, रामचरण, धीरज कुमार वर्मा, राहुल, अश्विनी, इमरोज़ खान स्कूल शिक्षा विभाग से राष्ट्रीय रेफरी मनोज खरे और देव विश्वकर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
Created On :   1 Sept 2025 1:34 PM IST