- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सड़क और बिजली के अभाव से ग्रामीणों...
Panna News: सड़क और बिजली के अभाव से ग्रामीणों को हो रही परेशानी, ग्राम सरसा फुंदवानी का मामला

- सड़क और बिजली के अभाव से ग्रामीणों को हो रही परेशानी
- ग्राम सरसा फुंदवानी का मामला
Panna News: जिले की ग्राम पंचायत सरसा फुंदवानी के निवासियों ने जनसुनवाई में एक आवेदन लुहरगांव सरपंच खुशीराम प्रजापति के नेतृत्व में सौंपकर गांव में सडक़ और बिजली की समस्या को उजागर किया है। आवेदन के अनुसार आजादी के कई साल बीत जाने के बाद भी यह गांव मूलभूत सुविधाओं से वंचित है जिसके कारण ग्रामीणों, खासकर बच्चों और बीमार लोगों को गंभीर चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि सडक़ न होने के कारण बारिश के मौसम में आवागमन पूरी तरह से बाधित हो जाता है। बीमार व्यक्ति को एंबुलेंस तक ले जाना असंभव हो जाता है। जिससे कई बार उनकी जान पर बन आती है। इसके अलावा बिजली न होने से न केवल बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है बल्कि आटा चक्की जैसी दैनिक जरूरत की मशीनें भी नहीं चल पा रही हैं।
र हुंए हमले का जिला कांग्रेस कमेटी ने किया विरोध, पुलिस महानिदेशक के नाम सौंपा ज्ञापन
शाम होते ही पूरा गांव अंधेरे में डूब जाता है जिससे लोगों को घरों से बाहर निकलने में भी डर लगता है। ग्रामवासियों ने प्रशासन से कई बार इस समस्या का समाधान करने की गुहार लगाई है लेकिन आश्वसनों के अलावा उन्हें कुछ नहीं मिला। गांव के एक निवासी रामपाल सिंह ने बताया कि वह कई बार प्रशासन से लिखित और मौखिक रूप से निवेदन कर चुके हैं लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह अपनी लड़ाई को उच्च न्यायालय तक ले जाएंगे जिसके लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से गुहार लगाई है कि वह तत्काल इस मामले में हस्तक्षेप करें और गांव में सडक़ व बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। ग्रामीणों का कहना है कि यह केवल एक गांव की नहीं बल्कि कई ग्रामीण क्षेत्रों की समस्या है जहां विकास की रोशनी अभी तक नहीं पहुंच पाई है। यह मामला ग्रामीण भारत में बुनियादी ढाँचे की कमी और प्रशासन की उदासीनता को दर्शाता है जिस पर तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है।
Created On :   3 Sept 2025 4:53 PM IST