Panna News: श्री जुगल किशोर जी मंदिर में आयोजित की जा रही संगीतमयी श्रीमद् भागवत कथा

श्री जुगल किशोर जी मंदिर में आयोजित की जा रही संगीतमयी श्रीमद् भागवत कथा
  • धुव्र चरित्र सुनकर भाव-विभोर हुए श्रोतागण
  • श्री जुगल किशोर जी मंदिर में आयोजित की जा रही संगीतमयी श्रीमद् भागवत कथा

Panna News: श्री जुगल किशोर जी मंदिर में आयोजित संगीतमयी श्रीमद् भागवत कथा में कथावाचक कमल नयन महाराज ने कहा कि मनुष्य जीवन में जाने अनजाने प्रतिदिन कई पाप होते है। उनका ईश्वर के समक्ष प्रायशिचत्त करना ही एक मात्र मुक्ति पाने का उपाय है। उन्होंने ईश्वर आराधना के साथ अच्छे कर्म करने का आव्हान किया। श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के तीसरे दिन कथा में उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए उन्होंने जीवन में सत्संग व शास्त्रों में बताये आदर्शों का श्रवण करने का आव्हान करते हुए कहा कि सत्संग में वह शक्ति है जो व्यक्ति के जीवन को बदल देती है। भजन मंडली की ओर से प्रस्तुत किए गए भजनों पर श्रोता भाव विभोर होकर नाचने लगे। इससे पूर्व यजमान द्वारा पूजा-अर्चना की गई। 14 जुलाई को भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव की कथा की जायेगी। समस्त श्री जुगुल किशोर शिष्य मंडल द्वारा शहर के समस्त भागवत प्रेमी माताओं बहनों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर धर्म लाभ उठाने की अपील की है।

Created On :   14 July 2025 4:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story