- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- अब क्यूआर कोड स्कैन कर सीधे पुलिस...
Panna News: अब क्यूआर कोड स्कैन कर सीधे पुलिस अधीक्षक तक पहुंचा सकेंगे अपनी फरियादी

- अब क्यूआर कोड स्कैन कर सीधे पुलिस अधीक्षक तक पहुंचा सकेंगे अपनी फरियादी
- पुलिस अधीक्षक ने सभी थानों के लिए जारी किया क्यूआर कोड
Panna News: पुलिस अधीक्षक पन्ना सांई कृष्ण एस थोटा द्वारा जिले के सभी थाना व पुलिस कार्यालयों में आगंतुकों की सुविधा व पारदर्शिता बढाने के उद्देश्य से एक विशेष क्यू आर कोड जारी किया गया है। इस क्यूआर कोड को प्रत्येक पुलिस थाना एवं कार्यालयों में चस्पा किया जा रहा है जिसे नागरिक अपने मोबाइल से स्कैन कर अपनी शिकायतें सीधे पुलिस अधीक्षक पन्ना तक पहुँचा सकते हैं। थानों में शिकायत दर्ज कराने में आने वाली समस्याओं की जानकारी दे सकते हैं। पुलिस द्वारा किए गए दुव्र्यवहार या अनुचित व्यवहार की सूचना दे सकते हैं। अच्छा कार्य करने वाले कर्मियों के नाम भेजकर उनकी सराहना कर सकते हैं। किसी कार्यवाही में अनुचित विलंब, अनावश्यक टालमटोल या अन्य किसी असुविधा के बारे में भी नागरिक इस माध्यम से अपनी शिकायत या राय दर्ज करा सकते हैं। साथ ही अनेक अन्य विषयों पर भी अपनी प्रतिक्रिया, समस्या या सुझाव साझा किए जा सकते हैं जो पुलिसिंग से संबंधित हैं। इस पहल का उद्देश्य पुलिस और आमजन के बीच संवाद को मजबूत करना, पुलिस कार्यवाही में तेजी लाना एवं कानून व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाना है। पन्ना पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वह इस सुविधा का अधिक से अधिक लाभ लें और एक जिम्मेदार नागरिक के रूप
Created On :   22 July 2025 4:32 PM IST