- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सहायक शिक्षक के साथ आनलाइन फ्रॉड,...
Panna News: सहायक शिक्षक के साथ आनलाइन फ्रॉड, १३ लाख ९८ हजार रूपये की राशि बैंक खाते से निकाली

- सहायक शिक्षक के साथ आनलाइन फ्रॉड
- १३ लाख ९८ हजार रूपये की राशि बैंक खाते से निकाली
Panna News: आनलाइन फ्रॉड के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। पन्ना जिले के पवई विकासखण्ड अंतर्गत माध्यमिक शाला उमरिया में पदस्थ सहायक शिक्षक के साथ आनलाइन फ्रॉड करते हुए उनके बैंक खाते से १३ लाख ९८ हजार ५३१ रूपए की रकम निकाल लिए जाने का मामला सामने आया है। आनलाइन धोखधड़ी का शिकार हुए सहायक शिक्षक अशोक कुमार सोनी पिता स्वर्गीय तुलसीदास सोनी उम्र ५७ वर्ष निवासी ग्राम सिमरिया गुलाब सिंह हाल निवास वार्ड क्रमांक १० पवई द्वारा पूरे मामले की शिकायत पवई थाने में दर्ज कराई गई है। फरियादी की शिकायत पर पुलिस द्वारा बीएनएस की धारा ३१८ (४) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इस तरह फ्रॉड के मकडज़ाल में फंसकर शिक्षक ने गवांये लाखो रूपए
शिक्षक अशोक कुमार सोनी के मोबाइल नंबर पर दिनांक २५ जुलाई २०२५ को एक अज्ञात कॉलर ने मोबाइल नंबर 6289197298 से कॉल किया और पूछा क्या आप एसबीआई कार्ड चलाते हैं शिक्षक ने बताया कि उन्होंने कार्ड बनाया था लेकिन वे इसे चलाने में असमर्थ हैं और इसे बंद करना चाहते हैं। कॉलर ने शिक्षक से कहा इसमें थोड़ी प्रक्रिया होती है जिसे करने से कार्ड ब्लॉक हो जाएगा। अपने एटीएम कार्ड और एसबीआई कार्ड की फोटो खींच लें। शिक्षक ने कॉलर के कहे अनुसार अपने एसबीआई कार्ड और एटीएम कार्ड की फोटो खींच ली। इसके बाद कॉलर ने शिक्षक से कहा एटीएम कार्ड का पिन डालें और फिर पेटीएम कार्ड का पिन डालें। शिक्षक ने पिन कोड डाला, कॉलर ने कहा कार्ड ब्लॉक लिखकर मैसेज में रखें और वहां से न हटें। कॉलर ने लगभग दो घंटे तक प्रक्रिया में शिक्षक को उलझाए रखा और फिर अपने व्हाट्सएप नंबर 8134972634 से शिक्षक को मैसेज में हाय लिखकर भेजा। शिक्षक ने नंबर के डिटेल पर एसबीआई कार्ड लिखकर आ रहा देखा जिससे उन्हें कॉलर पर भरोसा हो गया। अगले दिन 26 जुलाई को कॉलर ने शिक्षक को फिर से कॉल किया और कहा आज की थोड़ी और प्रक्रिया बची है जो पूरी हो जाएगी और तुम्हारा काम हो जाएगा। इसके बाद शिक्षक ने अपने बैंक अकाउंट की जांच की जिसमें उन्होंने पाया कि उनके खाते में 14 लाख 22 हजार रुपये जमा थे लेकिन अब केवल 24 हजार 950 रुपये बचे थे। फ्रॉड कालर द्वारा ऑनलाइन फ्रॅाड करते हुए 13 लाख 98 हजार 531 रुपये की निकाल ली गई थी।
शिक्षक का मोबाइल नंबर भी दूसरे नंबर पर हुआ फारवर्ड
शिक्षक अशोक सोनी ने बताया कि दिनांक २६ जुलाई २०२५ को मेरे पुत्र ने मेरे नंबर पर फोन किया तो मेरा फोन नही लगा किसी के नंबर फोन नंबर पर चला गया। कॉलर द्वारा मेरा फोन नंबर फारवर्ड कर दिया था जो कि मेरे नंबर पर फोन लगाने पर मोबाइल नंबर 7980186122 पर फोन जा रहा था जिसकी जानकारी मेरे पुत्र द्वारा बताई गई।
Created On :   30 July 2025 12:33 PM IST