- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए...
Panna News: शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए प्राचार्यों का तीन दिवसीय सम्मेलन का आयोजन
- डीएवी कालेज प्रबंधन समिति दिल्ली के तत्वावधान में
- शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए प्राचार्यों का तीन दिवसीय सम्मेलन का आयोजन
Panna News: डीएवी सेंटर फार एकेडमिक एक्सीलेंस डीएवी कालेज प्रबंधन समिति दिल्ली के तत्वावधान में कैटापुलेटिंग ग्रोथ माइंड फुल लीडरशिप के माध्यम से प्राचार्यों के लिए त्रिदिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ दिनांक ०3 अक्टूबर 2024 को पन्ना नगर में हुआ। यह सम्मेलन दिनांक 3 से 5 अक्टूबर तक स्कूल प्रमुखों के लिए एक कार्यशाला के रूप में आयोजित किया जा रहा है। आव्हान नाम से जानी जाने वाली इस कार्यशाला को जागरूक आधुनिकतावादी भावुक पथ प्रदर्शक और उत्साही युग यात्री में बदलने की यात्रा को शुरू करने का शंखनाद बताया गया है। तीन दिनों तक चलने वाली प्रिंसिपल कांफ्रेंस का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन तथा गणमान्य विशिष्ट अतिथियों के स्वागत वंदन से हुआ। जिसमें डीएव्ही पब्लिक स्कूल एनएमडीसी मझगवां की छात्राओं द्वारा मुख्य अतिथियों एवं गणमान्य अतिथियों के स्वागत में मनमोहनक स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
यह भी पढ़े -उमरी गांव में स्वामित्व योजना अंतर्गत गलत सर्वे होने से ग्रामवासियों में हड़कम्प
सर्वप्रथम सत्र के आरंभ में सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य प्रशिक्षिका डॉ. श्रीमती निशा पेशिन निर्देशक एवं एकेडमिक डीएव्ही सीएई और निर्देशक पब्लिक स्कूल डीएव्ही सीएमसी ने अपने उद्बोधन में उपस्थित सभी स्कूल प्रमुखों को निर्णय लेने की क्षमता को विकसित करने की आवश्यकता पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन सभी स्कूल प्रमुखों के लिए जागरूक प्रयासों को बढ़ाने एवं शिक्षा के क्षेत्र में होने वाले उत्कृष्टतम आयामों को प्राप्त करने की दिशा में एक नव प्रयास है। इस दौरान मुख्य प्रशिक्षक के रूप में डॉ. वी. सिंह डायरेक्टर पब्लिक स्कूल डीएवीसीएमसी, वी.के. चोपड़ा, डॉ. डायरेक्टर पब्लिक स्कूल डीएवी सीएमसी डॉ. जोसेफ, मनुएलन चीफ इजकेटिव एण्ड सिकेट्रीकौन्सिल फार द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन सीआईसीई भी उपस्थित रहे। प्रथम दिवस के प्रथम सत्र की शुरुआत बी.के. चोपड़ा की अध्यक्षता में आरंभ हुई। जहां अरुण सुरेश, विशेषज्ञ प्रशिक्षक और फ्रीलांसर भी उपस्थित रहे। कार्यशाला में सुश्री शिप्रा वर्मा, सुश्री रश्मि कथूरिया तथा निमिषा शर्मा, शिक्षा अधिकारी, डीएव्ही सीएई की भी कार्यशाला में रिसोर्स पर्सन के रूप में उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
यह भी पढ़े -कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने प्राणनाथ मंदिर पहुंचकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
Created On :   4 Oct 2024 1:42 PM IST