Panna News: पटवारी के साथ मारपीट, दो के विरूद्ध मामला दर्ज

पटवारी के साथ मारपीट, दो के विरूद्ध मामला दर्ज
  • पटवारी के साथ मारपीट
  • दो के विरूद्ध मामला दर्ज

Panna News: पवई कस्बा स्थित झण्डा बाजार में एक पटवारी के साथ मामूली सी बात पर दो लोगों द्वारा अभद्रता करते हुए मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। घटना के संबंध में पटवारी अंशुमान सिंह पिता स्वर्गीय देवेन्द्र सिंह उम्र २८ वर्ष निवासी नया बस स्टेण्ड रीवा हाल निवासी बस स्टैण्ड के पास पवई ने रिपोर्ट करते हुए पुलिस को बताया कि सगरा मुरकुछु में पटवारी के पद पर कार्यरत है। दिनांक ११ जुलाई को रात ०८:४५ बजे सदर पटवारी कार्यालय पवई के सामने झण्डा बाजार रोड पर घर जाने के लिए अपनी मोटर साइकिल पर बैठा था तभी पीछे से सफेद रंग की कार आई और कार से सचिन बागरी और संदीप बागरी बागरनटोला पवई उतर कर आए और गालियां देते हुए बोले कि तुझे हार्न सुनाई नहीं देता और गाडी रोड पर खडी किए हो तो मैंने कहा कि मेरी गाडी साइड में है बगल में जगह है वहां से निकल जाओ इसी बात पर से सचिन बागरी ने गर्दन पकडकर ऊपर उठा दिया और गाल में थप्पड मारे। संदीप बागरी ने हाथ मरोड दिया तभी मौके पर आए आनंद कुमार पटेल व श्रीकांत पटेल, अजय कुशवाहा ने दोनों को बताया कि यह पटवारी है इनके साथ मारपीट क्यों कर रहे हो तथा बीच-बचाव किया तब सचिन बागरी व संदीप बागरी बोले कि अगर पवई में रहना है तो पहचान लो अगली बार मिले तो गाडी चढ़ाकर जान से मार देगे। फरियादी पटवारी की रिपोर्ट पर दोनों आरोपियों के विरूद्ध बीएनएस की धारा २९६,११५(२), ३५१(३), ३(५) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना मेंं लिया गया है।

Created On :   17 July 2025 2:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story