Panna News: थाना रैपुरा में शांति समिति की बैठक आयोजित

थाना रैपुरा में शांति समिति की बैठक आयोजित
  • आगामी त्यौहारों के मद्देनजर
  • थाना रैपुरा में शांति समिति की बैठक आयोजित

Panna News: आगामी त्यौहारों के मद्देनजर रैपुरा थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता तहसीलदार प्रमोद कुमार पुष्कर ने की। जिसमें ग्राम पंचायत जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता एवं विभिन्न समुदायों के लोग उपस्थित रहे। बैठक में सभी समुदायों से आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई। थाना प्रभारी ने कहा कि त्यौहारों जैसे मोहर्रम आदि के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सभी का सहयोग आवश्यक है। किसी भी अफवाह या विवाद की स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचना देने को कहा गया। साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर ध्वनि नियंत्रण, साफ-सफाई, बिजली व्यवस्था एवं जुलूस मार्गों की जानकारी सहित अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा हुई। समिति सदस्यों ने प्रशासन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। इस दौरान सहायक उप निरीक्षक यशवंत सिंह, सरपंच प्रतिनिधि अशोक जैन, डॉ. एम.एल. चौधरी, कलीम खान, हबीब अली, समीर हसन चिश्ती, पुष्पेंद्र अग्रवाल, नरेश लोधी, मिलन लोधी, हरपाल सिंह यादव, योगेश दुबे, अमर सिंह लोधी, अजय परमार, मृदुल अग्रवाल, प्रधान आरक्षक धीरेंद्र सिंह, नीरज बागरी, आरक्षक अतुल मेहरा सहित ग्राम के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Created On :   3 July 2025 12:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story