Panna News: पगरी हाईस्कूल निर्माणाधीन बिल्डिंग का हुआ भौतिक सत्यापन

पगरी हाईस्कूल निर्माणाधीन बिल्डिंग का हुआ भौतिक सत्यापन
  • शाहनगर विकासखन्ङ के शासकीय हाई स्कूल पगरी
  • पगरी हाईस्कूल निर्माणाधीन बिल्डिंग का हुआ भौतिक सत्यापन

Panna News: शाहनगर विकासखन्ङ के शासकीय हाई स्कूल पगरी में नवनिर्मित निर्माणाधीन बिल्डिंग का भौतिक सत्यापन किया गया। इसके लिए विद्यालय प्राचार्य बीरेन्द्र सिंह से शिक्षा विभाग ने वर्तमान विद्यालय का विवरण मांगा गया था। जो डाटा परिषद की वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड कर दिया गया है। केंद्र बनने में किसी प्रकार की समस्या न हो इसको लेकर प्रशासन द्वारा जांच करवाई जा रही है। जिसको लेकर जिला मुख्यालय पन्ना से १८ सितम्बर को विभूति मोहन पटैरिया रमसा स्कूल ईङीपीसी, के.के. नायक सहायक यंत्री, शाहनगर बीआरसी अमित श्रीवास्तव, विद्यालय प्राचार्य वीरेन्द्र सिंह के साथ भौतिक सत्यापन सहित विद्युत व्यवस्था, रंग-रोगन व भवन का भौतिक सत्यापन किया।

Created On :   21 Sept 2025 12:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story