- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- आवारा बैल के हमले से निजी चिकित्सक...
Panna News: आवारा बैल के हमले से निजी चिकित्सक का हाथ फैक्चर

- शहर के आगरा मोहल्ला निवासी
- आवारा बैल के हमले से निजी चिकित्सक का हाथ फैक्चर
Panna News: शहर के आगरा मोहल्ला निवासी 80 वर्षीय निजी चिकित्सक डॉ. प्रमोद श्रीवास्तव पर बीते 13 जुलाई की शाम एक आवारा बैल ने हमला कर दिया जिससे उनका दाहिना हाथ फैक्चर हो गया। घटना शाम ०5 बजे से ०6 बजे के बीच की है जब डॉ. श्रीवास्तव अपने पड़ोसी प्रकाश खरे के मकान के सामने खड़े थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अचानक एक आवारा बैल कहीं से आया और उसने डॉ. श्रीवास्तव को सींग मार दिया हमले से वह वहीं गिर पड़े। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत दौडक़र उन्हें उठाया और उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने जांच के बाद बताया कि बैल के हमले से डॉ. श्रीवास्तव का दाहिना हाथ फैक्चर हो गया है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। इस घटना ने शहर में आवारा पशुओं की समस्या को एक बार फिर उजागर कर दिया है जिस पर स्थानीय प्रशासन को ध्यान देने की आवश्यकता है।
Created On :   24 July 2025 2:29 PM IST