Panna News: शराब पीने पर पुत्र ने पिता के साथ की मारपीट

शराब पीने पर पुत्र ने पिता के साथ की मारपीट
  • शराब पीने पर पुत्र ने पिता के साथ की मारपीट
  • पिता ने की कटरिया थाना कोतवाली पन्ना में शिकायत

Panna News: पिता के शराब पीने से नाराज पुत्र द्वारा पिता के साथ मारपीट किए जाने का मामलाा सामने आया है। फरियादी सुरेश पिता बाबूलाल आदिवासी उम्र ४० वर्ष निवासी ग्राम मनकी कटरिया थाना कोतवाली पन्ना ने रिपोर्ट करते हुए पुलिस को बताया कि १६ मई को रात में करीब ०८ बजे मजदूरी करके अपने घर आकर थोडी शराब पीकर अपने दरवाजे के मैदान में बैठा था तभी मेर लडक़ा गोलू आदिवासी आया और गाली देते हुए बोला कि रोज शराब पीकर आ जाता है और घर में उपद्रव करता है तो मैंने उससे कहा कि लडक़ा होकर पिता को गालियां क्यों देता है तो लडक़े गोलू ने वहीं पडे लकड़ी के डण्डे को उठाकर मारा जो सिर में बाये तरफ लगा खून बह निकला। मौके पर पड़ोस के लोगों तथा मेरी पत्नी ने आकर बचाया। लडका गोलू कहा रहा था कि आज तो इतना ही मारा है अगर दोबारा शराब पीकर घर में आये तोजान से खत्म कर दूंगा। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा कोतवाली पन्ना में बीएनएस की धारा 296, 115(2), 351(2) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

Created On :   18 May 2025 1:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story