Panna News: पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित
  • पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित
  • कलेक्टर सुरेश कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई

Panna News: पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय पन्ना में दिनांक 11 जुलाई को विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक कलेक्टर सुरेश कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में समिति के अन्य सभी गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। अध्यक्ष कलेक्टर सुरेश कुमार द्वारा द्वीप प्रज्जवलन से समिति की बैठक का शुभारंभ किया गया। विद्यालय प्राचार्य अमित दाहिया ने हरित पौध देकर सभी का स्वागत किया। शैक्षिक सत्र 2024-25 में विभिन्न गतिविधियों के अंतर्गत सीबीएसई परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों तथा केन्द्रीय विद्यालय संगठन के राष्ट्रीय स्तर के खिलाडियों को पदक एवं प्रमाणपत्र, भारत स्काउट एवं गाइड के राज्य पुरस्कार प्राप्त विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र, राष्ट्रीय संस्कृत ओलंपियाड में शानदार प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को उनकी उपलब्धियों के लिए कलेक्टर द्वारा सम्मानित किया गया। कक्षा 1 एवं 2 के विद्यार्थियों को मैजिक स्लेट प्रदान की गई। विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव एवं प्राचार्य अमित दहिया द्वारा बैठक के प्रारंभ में कक्षा 10वीं एवं 12 वीं के परीक्षा परिणामों को प्रस्तुत किया गया और विद्यालय की उपलब्धियों को बताया। नवीन शैक्षणिक सत्र 2025-26 में विद्यार्थियों की प्रवेश प्रक्रिया के बारे में बताया तथा विद्यार्थियों की नामांकन स्थिति की चर्चा हुई। शिक्षकों की वर्तमान स्थिति एवं स्वीकृत पदों से अवगत कराया गया।

विद्यालय में पीएम श्री योजना के अंतर्गत बनकर तैयार हुए व्यावसायिक प्रयोगशाला के निर्माण की जानकारी अध्यक्ष को दी गयी। विद्यालय में पीएम श्री योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को कराए जाने वाले शैक्षणिक भ्रमण तथा विद्याथियों के समग्र विकास के लिए किए जाने वाले प्रयासों की जानकारी दी गई। विद्यालय में विद्यार्थियों के हितों को दृष्टिगत रखते हुए अन्य कार्यो को कराए जाने के प्रस्ताव समिति के समक्ष रखे गए। जिनमें सभी कक्षाओं व विभागों में इंटरनेट सुविधा नेटवर्किंग विद्यार्थियों की सुरक्षा हेतु अतिरिक्त 16 सीसीटीवी कैमरे व सहायक उपकरण, कक्षाओं, विभागों व बाउंड्रीवाल की सफेदी, व्यावसायिक प्रयोगशाला हेतु फर्नीचर, विद्यालय में पीए सिस्टम की स्थापना, अग्नि सुरक्षा हेतु हाइड्रेंट पाइप सिस्टम, प्रार्थना स्थल का छायांकन व नवीनीकरण, शौचालयों की मरम्मत व रखरखाव, दिव्यांगजनों हेतु रैम्प व विशेष शौचालय का निर्माण विद्युत आपूर्ति प्रणाली का नवीनीकरण शामिल रहे। इस दौरान विद्यालय प्रबंधन समिति के अन्य सदस्यों में सुरेन्द्र पाल सिंह सेवानिवृत प्राचार्य शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, डॉ. आनंद चौरसिया असिस्टेंट प्रोफेसर, एस.के. चनपुरिया, डॉ. गुलाब धर असिस्टेंट प्रोफेसर, जे.पी. सोनकर कार्यपालन अभियंतातथा अभिभावक सदस्यों में कोमल जगवानी, भूपेन्द्र राय तथा शिक्षक प्रतिनिधि नेहा लखेरा शामिल रहे। शिक्षक प्रतिनिधि द्वारा समिति के सभी सदस्यों का विद्यालय के विकास हेतु महत्वपूर्ण योगदान के लिए धन्यवाद दिया गया।

Created On :   12 July 2025 1:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story