Panna News: श्री प्राणनाथ ग्रीन कॉरिडोर में लगाएं जा रहे हैं पौधे

श्री प्राणनाथ ग्रीन कॉरिडोर में लगाएं जा रहे हैं पौधे
  • श्री प्राणनाथ ग्रीन कॉरिडोर में लगाएं जा रहे हैं पौधे

Panna News: पन्ना शहर के छतरपुर-अजयगढ बायपास में लगभग 5 किलोमीटर लंबे इस मार्ग में दोनों और पिछले वर्ष श्री प्राणनाथ जी मंदिर ट्रस्ट के द्वारा दोनों तरफ लगभग 2500 पौधों का रोपण कराया गया था साथ ही पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री-गार्ड भी लगवाए गए थे। इसके अलावा गर्मी में टैंकर की मदद से इन पौधों में पानी भी डलवाया गया था। परिणाम स्वरूप किए गए पौधरोपण में 80 प्रतिशत से अधिक पौधे जीवित है और लगातार बढ रहे हैं। जो पौधे किन्हीं कारणवश सूख गए है उन जगहों पर ट्रस्ट द्वारा नए पौधों का रोपण कराया जा रहा है। इस कार्य में उत्तर वन मंडल अंतर्गत विश्रामगंज रेंज के वन परिक्षेत्र अधिकारी एवं वृक्ष मित्र आशीष शर्मा रीवा द्वारा भी सहयोग किया जा रहा है। श्री 108 प्राणनाथ जी मंदिर ट्रस्ट के सचिव राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि पिछले वर्ष 3 से 4 फीट ऊंचे पौधों का रोपण किया गया था जो की काफी हद तक सफल रहा। इस वर्ष उससे भी ऊंचे पौधों का रोपण किया जा रहा है जिससे बहुत ही जल्द श्री प्राणनाथ ग्रीन कॉरिडोर हरा भरा दिखाई देने लगा। इस वर्ष भी पौधारोपण में विश्रामगंज रेंज परिक्षेत्र अधिकारी द्वारा मार्गदर्शन दिया जा रहा है।

Created On :   12 July 2025 1:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story