Panna News: जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने जिले की समस्याओं को लेकर कलेक्टर से की मुलाकात

जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने जिले की समस्याओं को लेकर कलेक्टर से की मुलाकात
जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने जिले की समस्याओं को लेकर कलेक्टर से की मुलाकात

Panna News: जिला कांग्रेस कमेटी पन्ना द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर जिले में व्याप्त गंभीर समस्याओंए भ्रष्टाचार और प्रशासनिक अनियमितताओं के खिलाफ उच्च स्तरीय जांच की मांग की गई है। आज जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनीस खान ने कलेक्टर पन्ना से मुलाकात की कई बिंदुओं पर की चर्चा की। जिस पर कलेक्टर ने त्वरित कार्यवाही का आश्वासन दिया है। कांग्रेस ने अपने ज्ञापन में जिला प्रशासन और शासन से जुडे विभागों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि लापरवाही और भ्रष्टाचार के कारण जिले की जनता परेशान है तथा न्याय व्यवस्था पर सवाल खडे हो रहे हैं।

एक नाबालिग दुष्कर्म पीडिता को आरोपियों के घर भेजने का अमानवीय निर्णय लिया गया जिसके परिणामस्वरूप पीडिता के साथ पुन: दुष्कर्म हुआ। इसके अलावा किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है सहित अन्य ज्वलंत समस्याओं को कलेक्टर के समक्ष रखा गया। जिला कांग्रेस कमेटी ने मांग की है कि सभी मामलों की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाए। इन मांगों पर कलेक्टर पन्ना सुरेश कुमार ने एक माह के अंदर निराकरण करने का आश्वसन दिया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनीस खान ने कहा कि यदि दो महीने के भीतर ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो कांग्रेस जिला स्तर पर विशाल प्रदर्शन करने को बाध्य होगी।

Created On :   11 Sept 2025 2:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story