Panna News: नाबालिक के साथ क्लीनिक में झोलाछाप डॉक्टर ने किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक के साथ क्लीनिक में झोलाछाप डॉक्टर ने किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
  • नाबालिक के साथ क्लीनिक में झोलाछाप डॉक्टर ने किया दुष्कर्म
  • आरोपी हुआ गिरफ्तार

Panna News: पन्ना जिले के बृजपुर थाना क्षेत्र स्थित पहाडीखेरा चौकी मुख्यालय के बस स्टैण्ड के समीप क्लीनिक में एक झोलाछाप डॉक्टर द्वारा १७ वर्षीय नाबालिक के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। मामले की रिपोर्ट के बाद पुलिस द्वारा आरोपी शिवप्रसाद वर्मा पिता पराग वर्मा निवासी हरसौली थाना कर्वी जिला चित्रकूट को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले को लेकर जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार आरोपी पिछले कुछ माहों से बस स्टैण्ड में एक क्लीनिक खोलकर लोगों का इलाज का काम करता था और उसी क्लीनिक में रह रहा है। पीडिता नाबालिक एक बार अपने पिता के साथ दवा कराने के लिए क्लीनिक में आई थी जहां पर आरोपी द्वारा पीडिता के पिता से कहा गया कि हमारी पुत्री पढी-लिखी है इसे वह डॉक्टरी सिखवाकर काम में लगावा देगा। जिसके बाद पीडिता का पिता अपनी बेटी को आरोपी झोलाछाप चिकित्सक के पास भेजने लगा और विगत दिनों आरोपी द्वारा नाबालिक के साथ दुष्कर्म किए जाने की घटना की।

घटना के बाद पीडिता द्वारा अपने घर में जानकारी दी गई जिसके बाद पीडिता अपने पिता के साथ पहाडीखेरा चौकी पहुंची। जिसके बाद पीडिता को पहाडीखेरा चौकी पुलिस द्वारा महिला थाना भिजवाया गया जहां पर पीडिता की रिपोर्ट पर आरोपी झोलाछाप चिकित्सक शिव प्रसाद वर्मा उम्र ५५ वर्ष के विरूद्ध महिला थाना पन्ना में जीरो पर प्रकरण दर्ज किया गया। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद बृजपुर थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह भदौरिया, चौकी प्रभारी पहाडीखेरा कमल सिंह अपने स्टॉफ के साथ आरोपी का पता लगाने के लिए सक्रिय हुए और मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस टीम द्वारा आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल हुई है। आरोपी की गिरफ्तारी की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी बृजपुर, चौकी प्रभारी पहाडीखेरा के साथ ही पहाडीखेरा चौकी के प्रधान आरक्षक प्रदीप हरदैनिया, आरक्षक रामनिवास, दिनेश सोलंकी आदि शामिल रहे।

Created On :   17 May 2025 6:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story