Panna News: बिजली उपभोक्ताओं की जेब पर स्मार्ट मीटरों ने डाला डाका, उपभोक्ताओं ने एसडीएम के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

बिजली उपभोक्ताओं की जेब पर स्मार्ट मीटरों ने डाला डाका, उपभोक्ताओं ने एसडीएम के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
  • बिजली उपभोक्ताओं की जेब पर स्मार्ट मीटरों ने डाला डाका
  • उपभोक्ताओं ने एसडीएम के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

Panna News: पवई नगर में इन दिनों स्मार्ट मीटरों की गड़बड़ी से उपभोक्ता खासे परेशान हैं। स्मार्ट मीटर की वजह से आए बड़े बिलों से उपभोक्ताओं की जेब खाली कर रहे हैं। पहले जहा उपभोक्ताओं के दो सौ से चार सौ रुपए में बिल आया करता था। वहीं अब बिल हजारों और कहीं.कहीं तो दस हजार से ऊपर तक मिल रहे हैं। इसी समस्या को लेकर शुक्रवार को नगर के दो दर्जन से अधिक उपभोक्ता तहसील कार्यालय पहुंचे और अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एसडीएम के नाम तहसीलदार त्रिलोक सिंह को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उपभोक्ताओं ने बताया कि जब तक पुराने मीटर लगे थे तब तक बिजली बिल सामान्य और वास्तविक खपत के अनुसार आया करते थे। उपभोक्ताओं ने बिजली बिल में सुधार और स्मार्ट मीटर के स्थान पर पुराने मीटर को लगाए जाने की मांग की है।

Created On :   12 July 2025 5:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story