Panna News: पत्रकार को उपयंत्री ने दी धमकी, थाना प्रभारी से की शिकायत

पत्रकार को उपयंत्री ने दी धमकी, थाना प्रभारी से की शिकायत
  • पत्रकार को उपयंत्री ने दी धमकी
  • थाना प्रभारी से की शिकायत

Panna News: पत्रकार रविकांत चतुर्वेदी पिता गणेश प्रसाद चतुर्वेदी द्वारा थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर को एक शिकायती आवेदन पत्र सौंपा गया है। जिसमें उनके द्वारा लेख किया गया है कि वह गल्लामण्डी के पास सलेहा रोड देवेन्द्रनगर के पास निवासरत हैं और पत्रकारिता करते हैं। उनके द्वारा एक समाचार के सिलसिले में बडवारा में सूंघाबाबा मंदिर की बाण्ड्रीवाल में लोगों द्वारा बताया गया कि सांसद निधि से हो रहे निर्माण कार्य में अनियमिततायें हो रहीं हैं। जिस पर उनके द्वारा इसके लिए मौका स्थल पर जाकर देखा गया और अपने साथी अंकित गुप्ता के साथ पहुंचे और मामले के संबध में संबधित उपयंत्री रंगीलाल सोनी से उनका पक्ष जानना चाहा जिस पर वह भडक गये और कहने लगे जिससे कहने हो कह दो मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड सकता है और वह फोन पर ही अभद्र शब्दों का उपयोग करने लगे। उन्होंने आवेदन में लेख किया कि उन्हें डर है कि उपयंत्री द्वारा उन्हें किसी साजिश का शिकार न बना दिया जाये। उनके द्वारा आवेदन देते हुए थाना प्रभारी से मामले की जांच कराकर कार्यवाही करने की मांग की गई है।

Created On :   20 Sept 2025 6:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story