- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- जिला जेल का पहुंच मार्ग दलदल में...
Panna News: जिला जेल का पहुंच मार्ग दलदल में हुआ तब्दील, लोग परेशान, एक दशक पूर्व बनी सडक़ का नामोंनिशान ही गायब

- जिला जेल का पहुंच मार्ग दलदल में हुआ तब्दील, लोग परेशान
- एक दशक पूर्व बनी सडक़ का नामोंनिशान ही गायब
Panna News: पन्ना शहर की सडक़ो की हालत खराब बनी हुई है। सडक़ों की बदहाल स्थिति के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड रहा है। दो पहिया व चार पहिया वाहन चालकों के लिए इस तरह की सडक़ों में सुरक्षित वाहन चलाना किसी बडी चुनौती से कम नहीं हैं। पन्ना-पहाडीखेरा मुख्य मार्ग से जिला जेल जाने का जो पहुंच मार्ग है उस सडक़ का नामोंनिशान ही गायब हो चुका है। एक दशक पूर्व जो सडक़ बनाई गई थी वह पूरी तरह से उखड गई है। पूरी सडक में डामर तो दूर की बात है गिट्टी व मिट्टी भी उखडकर गायब है और बरसात के इस मौसम में बनाया गया सडक मार्ग दलदल में तब्दील हो चुका है। मार्ग में कई जगह बडे बडे खतरनाक गड्ढे हो चुके है जिसकी वजह से आए दिन मार्ग में हादसे हो रहे है जिला जेल पहुंचने का मार्ग काफी व्यस्त मार्ग है इस मार्ग का उपयोग कर जहां प्रतिदिन जेल में काम करने वाले कर्मचारी करते है वहीं जेल में निरूद्ध बंदी है उनसे मुलाकात करने के लिए उनके परिजन भी इस मार्ग से होकर जेल तक पहुंचते है जिन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है। दो पहिया वाहन का उपयोग सडक मार्ग में करना किसी खतरे से कम नही है मार्ग के दलदल में बदल जाने और पानी उसमें जमा होने के चलते वाहनों की आवाजाही के दौरान दूर तक कीचड उछलता है और लोगों के कपड़े खराब हो जाते है।
सडक़ के दोनों ओर पुरूषोत्तमपुर की बस्ती में रहने वाले लोग परेशान
पहाडीखेरा मुख्य मार्ग से जिला जेल जाने वाले मार्ग के दोनों ओर ग्राम पुरूषोत्तमपुर की घनी बस्ती बस चुकी है। दो अशासकीय विद्यालयों तथा एक शासकीय विद्यालय तक पहुंचने का मार्ग भी यहीं है जिसके चलते प्रतिदिन सैकडों की संख्या में मासूम छात्र छात्रायें अपने स्कूल तक इसी मार्ग से पहुंचते है तथा पूरे समय मार्ग में लोगो की आवाजाही बनी रहती है किन्तु मार्ग के बदहाल होने के चलते इस मार्ग से जो भी आवाजाही करते है वह सडक की बदहाल स्थिति के चलते जिम्मेदारों को कोसने के लिए मजबूर है।
पीडब्ल्यूडी विभाग के अधीन है सडक़, दस साल से नहीं हुआ कोई कार्य
स्थानीय लोगों ने बताया कि जेल बनने के साथ ही लोक निर्माण विभाग द्वारा मुख्य मार्ग से जेल तक डामरीकृत सडक बनाई गई थी सडक़ बनने के बाद लोक निर्माण विभाग द्वारा सडक का रखरखाव करने एवं मरम्मत करने को लेकर लगातार उदासीनता बरती गई जिस वजह से अब लगभग पूरी सडक गायब हो चुकी है। दस साल पूर्व इस सडक पर काफी कम दबाव था परंतु विस्तार के साथ ही अब यह क्षेत्र घनी बस्ती का रूप ले चुका है कई संस्थाये भी खुल चुकी है इसके बावजूद शहर के इस प्रमुख मार्ग को जिम्मेदारों द्वारा भूला दिया गया है लोगों का कहना है कि लोक निर्माण विभाग ने जो सडक बनाई गई थी वह काफी सकरी बनी थी अब इस मार्ग का उपयोग अधिक बढ गया है और इसकी उपयोगिता को देखते हुए अच्छी और चौडी पक्की सडक का निर्माण कार्य कराया जाना चाहिए। वहीं इस संबध में जब लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया तो उनका काल रिसीव नहीं हुआ।
Created On :   12 Aug 2025 1:26 PM IST