Panna News: लाडली बहनों को मिली अगस्त माह की सहायता राशि, रक्षाबंधन शगुन के रूप में 250 रुपए की अतिरिक्त राशि भी अंतरित

लाडली बहनों को मिली अगस्त माह की सहायता राशि, रक्षाबंधन शगुन के रूप में 250 रुपए की अतिरिक्त राशि भी अंतरित
  • लाडली बहनों को मिली अगस्त माह की सहायता राशि
  • रक्षाबंधन शगुन के रूप में 250 रुपए की अतिरिक्त राशि भी अंतरित

Panna News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरूवार को राजगढ जिले के नरसिंहगढ में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की महिला लाभार्थियों को 27वीं किश्त की 1250 रुपए की राशि सिंगल क्लिक से अंतरित की। इसके अलावा बतौर रक्षाबंधन शगुन बहनों को 250 रुपए की अतिरिक्त राशि का भी अंतरण किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा गैस सिलेंडर रीफिलिंग की सहायता राशि का हस्तांतरण भी किया गया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी व्हीसी कक्ष में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमराव सिंह मरावी सहित बाल विकास परियोजना अधिकारी पन्ना शहरी, सेक्टर पर्यवेक्षक, आंगनबाडी कार्यकर्ताएं व योजना की लाभार्थी महिलाएं उपस्थित रहीं। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव के उद्बोधन को लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से देखा एवं सुना गया। जिले की समस्त ग्राम पंचायत व वार्डों में भी लोगों ने कार्यक्रम को उत्साहपूर्वक सुना। पन्ना जिले की एक लाख 82 हजार 162 लाडली बहनों को 22 करोड 29 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि तथा 4 करोड 57 लाख रुपए की विशेष सहायता राशि का भुगतान किया गया। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना श्रेणी की 44 हजार 69 लाडली बहनों को 58 लाख 56 हजार रुपए की अनुग्रह सहायता राशि का वितरण भी किया गया।

Created On :   8 Aug 2025 1:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story