- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- भगवान श्री विश्वकर्मा मंदिर व...
Panna News: भगवान श्री विश्वकर्मा मंदिर व रामजानकी मंदिर में चोरी करने वाले आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर

- भगवान श्री विश्वकर्मा मंदिर व रामजानकी मंदिर में चोरी करने वाले आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर
- विश्वकर्मा समाज के लोगों ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन
Panna News: पन्ना शहर में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं शहर के सीसीटीव्ही कैमरे सुप्त अवस्था में पड़े हुए हैं चोरों की हौंसले लगातार बुलंद हो रहे हैं। पन्ना शहर में आए दिन चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं। पन्ना शहर में स्थित खेजड़ा मंदिर के ऊपर पिछले पांच अगस्त की रात को अज्ञात चोरों द्वारा भगवान श्री विश्वकर्मा जी मंदिर एवं श्रीराम जानकी मंदिर दोनों मंदिरों के एक साथ ताले तोडक़र भगवान विश्वकर्मा के कीमती अस्त्र-शस्त्र अज्ञात चोर धडल्ले से दोनों मंदिरों का ताला तोडक़र फरार हो गए। दिनांक ०5 अगस्त से आज से 7 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली नजर आ रहे हैं। चोरों का सुराग अभी तक नहीं लग पा रहा है जिस कारण समाज के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। आज समाज के लोगों ने एकत्र हो पुलिस अधीक्षक को भगवान श्री विश्वकर्मा जी मंदिर एवं श्रीराम जानकी मंदिर में चोरी के संबंध में ज्ञापन सौंपा।
विश्वकर्मा समाज के लोगों ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि भगवान विश्वकर्मा जी के अमूल्य और कीमती अस्त्र-शस्त्र जिसमें भगवान विश्वकर्मा जी के हाथों में लिए हुए कलश, कटोरा, हथोड़ा, ज्वाला खप्पर, त्रिशूल, भाला, चिमटा एवं ढाल सभी ठोस धातु के बने हुए और मंदिर में रखा हुआ पीतल का घंटा झालर इत्यादि सामान चोरी कर लिया गया था। उक्त सामान की चोरी करने वाले चोरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और भगवान के अस्त्र-शस्त्र वापस दिलाये जायें। अगर जल्द से जल्द चोरों की गिरफ्तारी और भगवान के सामान की बरामद की नहीं होती तो समाज को एकत्र हो आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से मुकेश कुमार विश्वकर्मा अध्यक्ष श्री विश्वकर्मा सेवा संस्थान, गोविंद विश्वकर्मा सचिव विश्वकर्मा सेवा संस्थान, लाल जी विश्वकर्मा कोषाध्यक्ष, मनीष विश्वकर्मा, धीरज विश्वकर्मा, सोहन विश्वकर्मा, अशोक विश्वकर्मा, मुकेश विश्वकर्मा, ओम प्रकाश विश्वकर्मा, मनीष, विजय विश्वकर्मा, नरेंद्र विश्वकर्मा इत्यादि लोग सम्मिलित रहे।
Created On :   12 Aug 2025 12:59 PM IST